Photo by mohamed_hassan from pixabay.

उठा कदम तू आगे, रख हौसला बुलंद तू..
पांवों पे जो हो छाले, तो भी हमेशा चल तू।

किस्मत नहीं है कुछ भी,
बस मन का ये भरम है..
मांझी की धार देखो,
 नहीं मेहनत कहीं भी कम है।
अगर सपना तेरा बड़ा है, तो तकलीफ भी बड़ी है 
मन में जो तूने ठाना, कहीं ना कोई कमी है।

 अरे मुश्किले जो आए,
तो भी हमेशा हंस तू..!
खुदा की है चुनौती,
जिससे कभी ना डर तू।
अरे हार कर भी लड़ना, अगर तूने है सीखा...
तो बाजीगर भी तू है, जो हार के हैं जीता।

कोई साथ ना खड़ा हो,
 तो भी अकेले चल तू..!
झुंड में तो होते गीदड़,
शेर है तू,चल तोl
उठा कदम तू आगे, रख हौसला बुलंद तू...
पांव पे जो हो छाले, तो भी हमेशा चल तू।

.     .     .

Discus