बिना स्वार्थ के मिलकर हम
कुछ अच्छा सा इक काम करे,
अपने रक्त की चन्द बूंदे
जरूरतमंदों के नाम करे,
जब जरूरत होती है कही
कोई खुदा का बंदा आता है,
बिन बोले बिन मांगे कुछ
वो रक्तदान कर जाता है,
हम भी आगे बढ़कर कुछ
ऐसा ही बेनाम करे,
अपने रक्त की चन्द बूंदे
जरूरतमंदों के नाम करे,
तेरी एक मदद से शायद किसी का
मुरझाया चेहरा खिल जाए,
कितना अच्छा होगा मंजर
किसी मां बाप की दुआएं जो मिल जाए,
जो खुशी से करते रक्तदान
उनको हम प्रणाम करे,
अपने रक्त की चन्द बूंदे
जरूरतमंदों के नाम करे,
जब जरूरत होगी तुझे कभी
फ़रिश्ते तब भी आयेगे,
आगे चलकर तेरे यही
अच्छे कर्म काम में आयेगे,
अब बड़े मन से मिलकर सब
रक्तदानी का सम्मान करे,
अपने रक्त की चन्द बूंदे
जरूरतमंदों के नाम करे,
बिना स्वार्थ के मिलकर हम
कुछ अच्छा सा इक काम करे,
अपने रक्त की चन्द बूंदे
जरूरतमंदों के नाम करे,