Photo by Volodymyr Hryshchenko on Unsplash
भाग्य है ये मेरा
तुम साथ हो मेरे प्रभु,
छोड़ दी सारी चिंता,
तेरे चरणों में मेरे प्रभु।।
विचलित हो जब मन मेरा,
अपने कमल नयन घुमा लेना,
मै धन्य हो जाऊंगी,
तेरा आशीर्वाद पाकर मेरे प्रभु।।
आंसुओं की धार से
तेरा अभिषेक करु,
तुझे पाकर धन्य हो जाऊ,
तू आ जा ना मेरे प्रभु,
हैं कमिया मेरे मे लाखों,
सुधार देना मेरे प्रभु,
अच्छाई की राह पर चलूंगी,
मेरा वादा है तुझसे प्रभुll
मेरे अंधेरे में उजाला बन जा
मेरे गलतियों की सुधार प्रभु
मेरे कमजोरी का सहारा बन जा
मेरे सन्नाटे की आवाज प्रभु।।