Photo by Fallon Michael on Unsplash
मुझमें बस मैं नहीं जी रही हूं,
मेरी मां की उम्मीद जी रही है,
मेरे पापा की हिम्मत जी रही है,
मुझमें बस मैं नहीं जी रही हूं,
मेरी मां की ढलती उम्र में, जवानी जी रही है,
मेरे पापा के हो रहे कमजोर कंधो की बहादुरी जी रही है,
मुझमें बस मैं नहीं जी रही हूं,
मेरी मां की मरी हुई ख्वाहिशें जी रही हैं,
मेरे पापा की, की हुई तपस्या जी रही है,
मुझमें बस मैं नहीं जी रही हूं,
मेरी माँ की बचपन की नादानियां जी रही है,
मेरे पापा के त्याग की कहानियां जी रही है,
मुझमें बस मैं नहीं जी रही हूं,
वो मुझमें जी रहे हैं
और मैं उनमें जी रही हूं।।