Photo by @felipepelaquim on Unsplash
ना मेरा कोई कल था , ना मेरा कोई आज है
मेरी किस्मत भी शायद मुझसे बहुत नाराज है
मैं गमो के सागर में डूबा हुआ सख्स
मुझे एक बूंद प्रेम की तलाश है!!
खामोश बैठ समुद्र की लहरो को अपने दिल का शोर सुनाता हूँ
मेरी आँखों में नमी, होठों पर मुस्कान है
मैं प्रेम का प्यासा सख्स,
मुझे एक बूंद प्रेम की तलाश है!!
मैने दो वक्त की रोटी कमाने,
रहने के लिए मकान बनाने और परिवार की जिम्मेदारियाँ उठाने में सालों गुजारे है
मैने अपनी सारी चाहते , सारे शौख मारे है
मुझे अब दो पल सुकून की आस है
मैं केवल औरो के लिए जीने वाला सख्स,
मुझे एक बूंद प्रेम की तलाश है!!
ना कोई ऐसा जो मेरी खामोशी समझे ,
ना ही किसी को मुझ पर नाज़ है
मैं खुद से ही हारा हुआ सख्स,
मुझे एक बूंद प्रेम की तलाश है!!
ना मेरी अब कोई बड़ी चाहत,
ना कोई बड़ा ख्वाब है
मैं दिल से सोचने वाला सख्स,
मुझे एक बूंद प्रेम की तलाश है !!
जिये जा रहा हूँ जिंदगी मौत के इंतजार में,
ए खुदा मरने से पहले मेरी आखिरी अरदास है
मैं प्रेम के प्याले को एक बार अपने होंठों से लगाना चाहता हूँ
मै प्रेम का प्यासा सख्स,
मुझे एक बूंद प्रेम की तलाश है !!!!