बहुआयामी व्यक्तित्व इनका
पत्रकार ,साहित्यकार थे और थे वह सशक्त वक्ता
प्रखर राजनीतिज्ञ थे और थे सामाजिक कार्यकर्ता
राष्ट्र धर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन का किया संपादन
लोकसभा में नौ बार राज्यसभा में दो बार
चुनकर बनाया अपने आप में एक कीर्तिमान
सब के साथ कदम से कदम मिलाकर
चलने के कारण आजाद शत्रु से बनी पहचान
सन 2015 में मिला भारत रत्न सम्मान।
सच्चे हितेषी, भारत के प्रति निस्वार्थ समर्पण
बिना डरे किया द्वितीय परमाणु परीक्षण
संयुक्त राष्ट्र महासंघ में दिया हिंदी में भाषण
ओजस्वी वाणी ,तेजस्वी नेतृत्व, महिलाओं का किया सशक्तिकरण
समाज की सेवा के लिए मिला पद्म विभूषण।
कारगिल युद्ध का नेतृत्व किया सफल
भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार करने की की पहल
यह थे हमारे माननीय प्रधानमंत्री अटल
जो अपने नाम की तरह स्थिर है हृदय में हर पल।