Photo by Ian Schneider on Unsplash

दृढ़ता का लिए संकल्प हर्षित हृदय से नववर्ष करते तेरा स्वागत

तेरे आने पर बहुत खुशी मनाई तुम्हारी की बड़ी आवभगत
नई अवधारणाओं की नई फसल देना हम तुम्हारे शरणागत
गत वर्ष की असफलताओं को ढहा देना,बनाना सफलता की इमारत
दृढ़ता का लिए संकल्प हर्षित हृदय से नववर्ष करते तेरा स्वागत।
नई आकांक्षाओ,नई आशाओं को मणियों में पिरोना है
मेहनत की सीढ़ी चढ़कर अनमोल मोती प्राप्त करना है
समृद्धि विकास की गति तेज कर हार के भय को निकालना है
नूतन वर्ष तुम्हें हमारे जीवन को शुभकारी मंगलमय में बनाना है।
बड़े उत्साह व  उत्तेजनात्मक रूप से किया तेरा अभिनंदन
नव भावनाएं,नव ऊर्जा नवीन राहों से करना नवसृजन 
भाईचारे सहयोग से नया आयाम स्थापित हो ऐसा करना परिवर्तन 
दामन थामे कामयाबी का नई मंजिलों का हो उदयन।
ईश्वर की रजा में राजी रह कर,करते रहे उसकी इबादत
दुखों की श्रेणियों को घटाकर सुखों को रखना यथावत
दृढ़ता का लिए संकल्प हर्षित हृदय से नववर्ष करते तेरा स्वागत।

.    .    .

Discus