तेरी नियत में लगती खोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।
तुझे कौन करेगा वोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।।
तूं महंगी कार में घूमे, तेरा बिल्डिंग गगन को चूमें ।
रहे धनकुबेर के जैसे, सब दो नंबर के पैसे ।
तेरे घर में भरे हैं नोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।
तुझे कौन करेगा वोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।।
महंगी चीजें फरमाते हैं, कपड़े विदेश से आते हैं ।
तूं सूट-बूट से लक-झक है, सोचो इस पर किसका हक है ।
जनता के पास लंगोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।
तुझे कौन करेगा वोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।।
तेरे आगे पीछे गुंडे, चले लेकर झंडे-डंडे ।
लोगों के घर धमकी भरते, जो मुँह खोले वो हीं मरते ।
कहीं दंगा कहीं विस्फोट… अरे रे बाबा ना बाबा ।
तुझे कौन करेगा वोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।।
तूने वोट लिए वादे करके अच्छी हालत अच्छी सड़कें
हम सब उसमें भरमाते हैं झट से बुद्धू बन जाते हैं
मैंने दिल पर खाई चोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।
तुझे कौन करेगा वोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।।
सोचा था दिन फिर जाएंगे, फिर से अच्छे दिन आएंगे ।
मैंने जात-धरम पर वोट किए, आफत अपने सिर मोल लिए ।।
मेरे मन को रहा कचोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।
तुझे कौन करेगा वोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।।
पैसों का बंदरबांट किया, तूने सब अपने नाम किया ।
कागज पर तुमने काम किया, जनता का बंटाधार किया ।
करते हो लूट-खसोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।
तुझे कौन करेगा वोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।।
तेरी नियत में लगती खोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।
तुझे कौन करेगा वोट, अरे रे बाबा ना बाबा ।।