Photo by Kimson Doan on Unsplash
दुख हो तो कभी सह लेना चाहिए
आंसु आए तो रो लेना चाहिए
तू अकेला नहीं है जिसको परेशानी है
अरे बाकी लोगों की भी यही कहानी है।
मुसीबत आए तो लडना चाहिए
अपने आप को बदलना चाहिए
इसी का नाम तो जिंदगानी है
अरे बाकी लोगों की भी यही कहानी है।
माना तेरी परेशानी काफी बड़ी है
के तेरी जिंदगी भी उस से लडी है
तूने ज़िंदगी से लड़ने की ठानी है
अरे बाकी लोगों की भी यही कहानी है।
कोशिस करने से तू सफल होगा
कामयाबी जमीं ओर तू बादल होगा
पिडा, दुख, तकलीफ सभी ने हार मानी है
अरे मेरे दोस्त, बाकी लोगों की भी यही कहानी है।