Photo by Daniil Onischenko on Unsplash
हमने तो मांगा है तुमको खुदा से कई दफा,
अगर तुम भी हमें मांग लेती तो क्या होता?
तुमने हमें भुला है रफ्ता-रफ्ता,
अगर हमने तुमको भुला होता तो क्या होता?
हमने तुम्हें प्यार किया है कई दफा,
अगर तुम भी करते प्यार तो क्या होती!
हमने लिखा है खून से अपनी कहानी,
अगर तुम लिखते तो कहानी क्या होती?
हमने तो खुद को खोया है तुम्हारी आंखों में,
अगर तुम भी हम भी खो जाते तो क्या होता!
यूं तो कई बार गुमनामी में यह है दिल ने,
हम भी अगर बदला लेते लेते तो क्या होता?
यह सवाल, यह जवाब, यह काफिया, आइए दरार,
यह खता, यह गम, तेरे लम्हे, वो पल,
मैं आज ही सोचता हूं बैठ कर!
जिसका तुम जवाब बन जाओ वह सवाल क्या होता?