Photo by Dineslav Roydev on Unsplash

बड़े बे-फ़िक्र थे, तुझसे मिलने से पहले।
आवारा थे, सारी रातो में, राते अपनी तेरे नाम करने से पहले। बेरंग थे हर होली में, तेरे रंग में रंगने से पहले।
बे-अदब थे हर हाल में, तेरी अदब से इश्क करने से पहले। बड़े मैश-हूर थे लडकियो में, तुझमें मशरूफ होने से
पहले। बड़े मज़बूत थे इरादो में, तेरी नज़ाकत से ज़ख़्मी होने से पहले।
बड़े कामयाब थे ज़िंदगी में, तेरे इश्क में हारने से पहले।
हम तो हर किसी के थे, तुझे हर किसी के पहले करने से पहले।
दुनिया में सबसे पहले थे, तुझे दुनिया में सबसे पहले करने से पहले

.    .    .

Discus