Photo by Maria Tyutina: Pexels

हर जीत गले का हार नहीं होती
हर कल्पना साकार नहीं होती
हर जिन्दगी गुलजार नहीं होती
हर मेहनत कामयाब नहीं होती 
हर जख्म की दवा नहीं होती

हर बादल बारिश नहीं करता
हर सीप में मोती नहीं होता
हर रिश्ता सच्चा नहीं होता
हर जख्म गैरों से नहीं मिलता
हर दुःख बाँटा नहीं जाता

हर ख्वाब हकीकत नहीं बनता 
हर सवाल का जवाब नहीं होता
हर कल आज से बेहतर नहीं होता
हर मुश्किल से निकलना आसान नहीं होता
हर रास्ता मंजिल तक नहीं पहुंचता

जिन्दगी जीना आसान नहीं होता
किसी को जमीं तो किसी को आसमां नहीं मिलता
फिर भी
हर चेहरे पर नकाब नहीं होता
हर नीयत में खोट नही होता
हर मुस्कान के पीछे दर्द नहीं होता
हर सपना अधुरा नहीं होता
हर फूल कांटो में नहीं खिलता

हम सफर अच्छा हो तो
जिन्दगी का सफर इतना बुरा भी नहीं होता...

.    .    .

Discus