Picture by :wallpapercave.com

मां की ममता जैसे निरंतर बहती धारा
उनके बिना जीवन अधूरा और उदास
मन का आंचल जैसे सुरक्षा का आवास
उनके बिना लगे भय आसपास
मां का प्यार बिना शर्त व निस्वार्थ
उनके बिना अधूरा सुख का एहसास
मां की गोद, माँ का प्यार, माँ का साथ
उनके बिना खो गई जीवन की मिठास
मां का आशीर्वाद से सब हैं सम्भव
उनके बिना जीवन सुना और विरान

.    .    .

Discus