Photo by Alexander Ramsey on Unsplash
मंजिल पाने के लिए सही रास्ता जरूरी है
हर कदम पर ऊपर वाले तेरा साथ भी जरूरी है
मंजिल के रास्तों में धूप छाँव दोनों ही हैं
मेहनत से संघर्षों का सामना भी जरूरी है
चुनौतियों से डरना नहीं मुसीबत से लड़ना है
हर मुश्किल को आसान बनाना भी जरूरी है
हर मोड़ पर इक नई राह खुलती है
हर कदम पर पक्का इरादा भी जरूरी है
रास्तों की गलियों में थोड़ी रुकावटें है
ख्वाबों का हकीकत से प्यार भी जरूरी है
जीवन के सफर में कुछ खोना हैं कुछ पाना हैं
हार जीत के अनुभव से सीखना भी जरूरी है
जीवन यात्रा भी एक सफर सी लगती है
जिंदगी में चलते रहना भी जरूरी है