कोई खरीद ले मेरे सपनों को,
मुझे भी चाहिए दौलत का राज।
कुछ बचा नहीं बेचने को अब,
सपनों में छुपी है मेरे दिल की आवाज।
पूछते हो क्यों बेच रही हूँ सपने
क्या करूं अब इन्हें दिल में रख के
इससे पहले की यह टूट कर बिखर जाएं
अच्छा हो कि यह बिक जाए।
तुम्हें चाहिए कुछ रोशनी की चमक,
मेरे सपनों में भरा हुआ है उजाला।
आसमान को छूने का है इनमें हुनर,
पर किस्मत ने किया मुझे घायल।
तुम्हें चाहिए उम्मीद की किरण,
मेरे सपनों में मिलेंगे अनगिनत अरमान।
दूरियों को मिटाने का जज़्बा,
संग इनके उड़ोगे बिना कोई विमान।
मेरे सपनों में हैं बरसात के गीत,
धूप में ठंडी छाँव का एहसास।
कोई खरीद ले इन यादों को,
मुझे चाहिए बस थोड़ी सी मिठास।
सपनों में बसी है बचपन की हंसी,
गुलाबों की महक, चाँदनी रातें।
बेच दूं मैं इन सबको तो क्या,
मुझे चाहिये धन दौलत यहां।
तुम्हें चाहिए दोस्ती का संग,
मेरे सपनों में हैं दिल के रास्ते।
खरीद ले कोई इस दिल की थाह,
मुझे बेचने हैं ,सुख खरीदने के वास्ते।
मेरे सपनों में हैं राग और रागिनी,
बहारों का मौसम, हवाओं की कहानी।
सब कुछ ले लो, दे दो मुझे दौलत,
ताकि मेरे दिन-रात हो सुखदायी।
सपनों में हैं परियों की बातें,
बागों में खिलते फूलों का समर्पण।
खरीद ले कोई इन्हें, दे दे मुझे अच्छी कीमत
ताकि संवार सकूँ मैं भी अपना बर्बाद जीवन।
सपनों में हैं समंदर की लहरें,
सूरज की किरणों का अद्भुत संसार।
ले लो सब, बना दो मुझे भी अमीर,
ताकि भूल सकूँ मैं अपने बीते कल की मार।
कोई खरीद ले मेरे सपनों को,
खुशियों से भर दे मेरे दिल का दरबार।
अगर तुम्हारे पास है मोल इस सबका,
मुझे भी बना दो ऐशो आराम का हकदार।
सपनों में हैं चाहत की लहरें,
बेचने चली हूं, मैं ये सुनहरी रातें।
कोई खरीद ले जल्दी से मेरे सपने
और खरीद लूं में भी अमीरों की सौगातें।
पूछते हो क्यों बेच रही हूँ सपने
क्या करूं अब इन्हें दिल में रख के
इससे पहले की यह टूट कर बिखर जाएं
अच्छा हो कि यह बिक जाए।