Image by James Wheeler from Pixabay

प्रकृति हैं वह राजा जिसका श्रंगार हैं यह संसार |
हर पेड़ , हर फूल , हर पशु ,हर पक्षी ,हर रंग ,
हर सुगन्ध, में हैं प्रकृति का साक्षात्कार!
नदियां गाती गीत , हर कोने में सजा संगीत ,
प्रकृति के सोन्दर्य में यह जगत बना सजीव,
चारों ओर छायी हरियाली ,प्रकृति की महिमा का प्रतीक!
फूलों की महक में , पक्षियों की चहक में ,
जीवन दायनी समीर में , वनों की घनी छाँव में,
पर्वतों की ऊँचाई में , सागर की गहराई में ,
सूरज की किरणों में ,चाँद की चाँदनी में ,
विशाल आकाश में ,तारो की चमक में ,
शीतल जल में ,सफेद बर्फ से ढकी चोटियों में ,
प्रकृति का पवित्र अनुभव में , प्रकृति की मेहरबानियां ,
प्रकृति की गोद में छिपी अनगिनत कहानियां
प्रकृति हमें देती सदा यही संदेश ,
प्रकृति की गोद में हैं अनन्त प्रेम!

.   .   .

Discus