Photo by Chris Lawton on Unsplash

(पत्ता प्रतिबिंब है उन युवक युक्तियां का जो किसी के बहकावे में आकर अपने घर -परिवार से नाता तोड़ देते हैं)

टहनी पर एक कोमल पत्ते ने जन्म लिया
पेड़ के हर पत्ते ने प्यार से उसका स्वागत किया
घने पेड़ का छोटा सा पत्ता हवा से दोस्ती कर बैठा
हवा गाना गाती पत्ता झूमता नाचता
हवा ने पत्ते को बहकाया
दुनिया कितनी हसीन है यह बताया
तू अगर टहनी से ही लगा रहेगा
दुनिया के नजारे कैसे दिखेगा
पेड़ से चिपका रहेगा करेगा जीवन बेकार
पत्ता हवा के साथ चलने को हो गया तैयार
पेड़ की जड़ ने तने ने टहनी ने 
कली ने फूल ने पत्ते को समझाया
पेड़ से अलग होकर तू नष्ट हो जाएगा
हवा की बातों में न आ तेरा अस्तित्व मिट जाएगा
हवा का जादू पत्ते के सिर चढ़ कर बोल रहा था
मासूम कोमल पत्ता आने वाले खतरों से अनजान था
हवा ने जोर लगाया पत्ता टहनी से अलग हो गया
पत्ता हवा के संग संग उड़ चला
जमाने की रंगीनियों में खो गया
उड़ता उड़ता हवा संग बहुत दूर निकल गया
टहनी पेड़ बगीचा सब पीछे छूट गया
अब हवा ने अपना रुख बदला
पत्ता संभाल न सका लड़खड़ाया दरिया में जा गिरा
पानी में गोते खाता डूबता उभरता घबराया परेशान सा 
लहरों ने पत्ते पर दया कर उसे किनारे तक पहुंचाया
क्यों नहीं मानी मैंने किसी की नसीहत
खुद से ही पत्ते को होने लगी नफरत
बहुत याद आई पत्ते को फूल टहनी पेड़ की मोहब्बत
पर अब तो देर हो चुकी थी बहुत
समाप्त हो गया उस कोमल पत्ते का जीवन।

.    .    .

Discus