Photo by Prateek Katyal on Unsplash
पति - तुम मेरी लंबी उम्र की लिए कोई पूजा, व्रत मत करना ।
तुम मेरी लंबी उम्र की कामना मत करना ।
हर काम के लिए मैं तुम पर हूं आश्रित,
मैं तुम्हारे बिना नहीं जी पाऊंगा ।
तुम मेरे बिना कर लोगी सब मैनेज,
पत्नी - हर स्त्री की इच्छा होती है कि
वह इस संसार से सुहागन विदा हो ।
क्या तुम नहीं चाहते कि मेरी यह इच्छा पूरी हो ।
पति - स्त्री ही पुरुष को हर अवस्था में संभालती है ।
पुरुष हमेशा अबोध बालक ही रहता है ।
मैंने अकेले बूढ़ों को अनाथ लाचार देखा है ।
एक कप चाय के लिए भी तरसते देखा है I
पत्नी - क्या बात करते हो ऑनलाइन का जमाना है ।
मोबाइल से तुरंत ऑर्डर करो जो भी मांगना है ।
पति - उसमें तुम्हारे हाथ का स्वाद नहीं होता ।
वह तो मजबूरी में पेट भरने का हैं तरीका ।
पत्नी - हमारे बच्चे अच्छे हैं उनके साथ रहना ।
पति - जिंदगी अपने देश में गुजर गई,
अब आखरी समय विदेश नहीं जाना ।
पत्नी- किसको पहले जाना है किसको बाद में
नहीं पता ये हमको, यह तो ऊपर वाला ही जाने ।
पति - जिस क्रम में इस संसार में आये ।
बस उसी क्रम में इस संसार से जायें ।
अगर तुम मेरी लम्बी उम्र की करोगी कामना,
तो में भी तुम्हारी लम्बी उम्र के लिये करूगां पूजा-अर्चना ।
पत्नी - छोड़ो इस बहस को इसका,
नहीं निकलेगा कोई नतीजा ।
अपना दिल न दुःखी करो, आओ मिल कर चाय बनाये ।
जितने दिन का साथ हैं, वह तो प्यार व खुशी में बितायें ।