Photo by Brian Mann on Unsplash
जिन्दगी एक सफर हैं
अजनबी रास्ते हैं, कोई उड़ता हैं, कोई गिरता हैं
सम्भलते रहो, चलते रहो, मुसाफिर बने रहो
जिन्दगी एक किताब हैं
कुछ पढ़ते रहो, कुछ लिखते रहो, कुछ सीखते रहो
नयी पन्नों पर अपनी नयी कहानी लिखते रहो
जिन्दगी एक रंगमंच है
पर्दा गिरता हैं, पर्दा उठता हैं, तालियां बजती हैं
अपना हर किरदार शिद्धत से निभाते रहो
जिन्दगी एक पहेली है
कोई दूर हैं, कोई पास है, कुछ पाने की आस हैं
सब्र से उलझने सुलझाते रहो
जिन्दगी सुख-दुख का मेला हैं
कभी चेहरे पर मुस्कान, कभी अश्रुधारा हैं
हकीकत से हो रूबरू, जमाने के साथ चलते रहो
जिन्दगी जैसी भी हैं बहुत खास हैं
अपनी अलग पहचान रख, जीने का नजरिया बदलते रहो
जिन्दगी के सफर में चलते रहो, मुसाफिर बने रहो