Photo by Mihai Surdu on Unsplash

सुनो इस बार अगर आओ तो हमेशा के लिए आना
अगर जाने का मन हो भी ज़रा सा, तो इन रास्तों की खूबसूरती में खो जाना
हाँ मैं तुम्हें ढूंढा करूँगी इन गलियारों में
फूलों में, पहाड़ में, इन बरसते बादलों में
लेकिन तुम कभी भी मुझे मिलना मत
कभी ऐसा हो कि मैं तुम्हारे करीब आ जाऊं
तो मुझे ये एहसास करा देना कि कुछ चीज़ों की खूबसूरती दूरियों में होती है
दूरियां जो मैं कभी मिटाना नहीं चाहती
वो दूरियां जो तेरे और मेरे दरमियाँ है...

.    .    .

Discus