आ रहा है आज़ादी का जश्न,
आओ इसे मनाते हैं पूरे टशन में।
आजादी के हुए अठहत्तर साल पूरे,
प्रधानमंत्री मोदीजी के भाषण के बिना हैं आजादी के जश्न अधूरे।
आज़ादी का मुल्य पूछो उन वीरो से,
जिन्होनें दी अपनी जान बिना देखे अपना स्वार्थ पूरा दिल से।
वीरो को करे सलाम पूरे शान से जिन्हों दी अपनी जान,
उनसे बनती अपने देश की आन-बान और शान।
वीरो के उन विचारों को सलाम,
देश के वीर जवानों की निडरता को है देश का प्रणाम।
जवान जब होते हैं सरहद पर तेनात,
तो देश वासियों को नहीं होती किसी दुश्मन से खबराहट।
वो लड़ते हैं भारत देश के लिए,
जवान हैं मुख्य स्तंभ और भारत देश का मान।