Image by Max Efex from Pixabay
औरत है एक ऐसी प्रजाती,
जो ना किसी से डरती.
औरत को ना समझो कम,
इन में होता है बहुत दम।
औरत है ना कोई खिलोना,
इनका दिल दुखाया तो हो सकता है उनको खोना।
औरत को देना समान,
उनका भी होता है आत्मा- समान।
औरत का दो साथ,
तो वो कभी ना छोड़ेंगी तुम्हारा हाथ।
औरत ने हासिल की है कई ऊंची,
किसी देश के प्रधानमंत्री तो किसी कंपनी के सीईओ हैं उसका प्रमाण।
औरत को ना समाज ना इमोशनल,
वक्त आने पर वो ले सकती देवी काली का रूप।