Image by Erika Hörner from Pixabay

जिस दोस्त ने दिया तुझे समय,
रखना उसे अपने पास खजाने के तरह।

ना कर परवाह किसी के कहने पर,
दिया था उसने साथ तेरा हर पल।

कॉलेज में बनी हो दोस्ती हमारी,
साथ मिलकर लड़ा हर लड़ाई|

ये दोस्ती थी बड़ी प्यारी,
नाता थोड़ कर बढ़ गए हम आगे बिना किसी अफ़सोस के।

जरुरत के समय पर बस माँगा तेरा कीमती समय,
ठुकराया तूने ये कह कर बात अभी करना है जरूरी?
 
तूने कहा कि बाद में करूंगी कॉल,
राह देखते रह गई में हर पल।

तेरी इस बात से मुझे लगा कि मैंने ये दोस्ती करके की शायद सबसे बड़ी भूल,
मैंने ज़रूरत पर दिया तुझे मेरा समय।

मेरा ना बात करना तुझे करती है परवाह?
हम ये नाता थोड़ कर निकल चुके हैं बहुत आगे।

अगले जन्म में पता नहीं हमारी दोस्ती लिखी है या नहीं,
पर अगर दोस्ती देती ऐसा ज़कम तो नहीं चाहिए दोस्ती।

 .    .    .

Discus