Image by Rehan 0331 from Pixabay

मैं वो हूं जिसे सब देखना पसंद करते हैं,
मैं वो हूं जो सबकी जिंदगी संवारता है।
मैं वो हूं जो इंसान अच्छा हो या बुरा उसे वही दिखाता है,
मैं वो हूं जो सबके घर में होता ही हैं।
मैं वो हूं हर वक्त जहां भी जाए इंसान उसे जरूरी पढ़ता ही है,
मैं वो हूं जो तुम्हारे किये हुए हर इशारे को फिर से दौराता हूं।
मैं वो हूं जिसे तुम देखते हो सिद्दा,
मैं उसे देखता हूँ उल्टा।
मैं वो हूं जो हर इंसान को दिखाता हूं उसका असली चेहरा,
मैं वो हूं जो कभी झूठ नहीं बोलता।
मैं वो हूं जो तुम्हारी हंसी और दुख को महसूस करता हूं,
मैं वो हूं जो तुम्हारा साथ ना छोड़ता हु चाहे जो भी हो।
मैं वो जिसे तुम देखे बिना घर के बाहर नहीं निकलते,
बताओ में हूं कौन ?
दोस्तो मुझे आता है रिश्ता निभाना,
मैं हूं आप सबका प्यारा "आइना"।

.    .   

Discus