Image by congerdesign from Pixabay

कोरोना है सब से बडी महामारी,
तुन्हे ली हैं सबकी जान,
सबने दीया जलाया,
बर्थन बजाया,
पर तुने तो सब का है बैंड बजाया,
तुन्हे दी है सब को चुनोती,
पर तू है सब से बडी पनोती,
तुझे हम माथ देगे,
और सब मिल के कहेंगे,
"जा कोरोना जा",
फ़िर कभी मत आ,
कोरोना तुझसे नहीं डरते हम,
हममें है तुझसे लड़ने का दम,
सोशल डिसटेंसिंग निभाएंगे,
गुड सिटिज़न बनकर दिखाएंगे,
सरकार के रूल्स अपनाएंगे,
घर में बैठकर तुझे हराएंगे,
और फिर अपना जीवन खुशहाल बनाएंगे.

.    .    .

Discus