Photo by Jeremy Bishop on Unsplash
बालवाड़ी को जाना भूल,
क्योंकि कहा जाता है कि हम ते बहुत बड़े फूल।
स्कूल की जिंदगी थी बड़ी कूल,
क्योंकि कहा जाता है पढाई नहीं करोगे तो बन जाओगे पड़ी पड़ी धूल।
कॉलेज थी आगे बढ़ने का टूल,
क्योंकि कहा जाता है हमें बचना है गाड़ी का फ्यूल।
डिग्री कॉलेज के कहीं सारे रूल्स,
क्योंकि कहा जाता है हम रंग बिरंगे फूल।
काम पे गलत होने पर बॉस हो जाते क्रूर,
क्योंकि कहा जाता है हमारे पास नहीं था क्लू।
शादी के बाद लगता सब सुपरकूल,
क्योंकि कहा जाता है कि शादी थी सबसे बड़ी भूल।
बच्चे बड़े हो जाते तो डालते हैं उन्हें इंटरनेशनल स्कूल, क्योंकि कहा जाता है स्कूल वाले बनाते हैं फूल|
बच्चे प्यार करे तो मिलता है माता-पीता को सुकून,
क्योंकि कहा जाता है मां-बाप को कभी ना जाना भूल।