किताबे हैं जिंदगी में महत्वपूर्ण,
इससे मिलता है ज्ञान सर्व गुण संपन्न।
किताबे बढ़ाती हैं बच्चों का ज्ञान,
इसे बढ़ती है बच्चों का ध्यान।
किताबों से होती हैं बच्चों का विकास,
इससे मिलती है ज्ञान का प्रकाश।
किताबों से सीखने मिलती हैं नई भाषा,
इससे बच्चे को मिलती है नई आशा।
किताबे बनाती हैं बच्चों का भविष्य,
इससे बच्चे के मुट्टी में होती है पूरा विश्व।
किताबे हैं बच्चों का सच्चा दोस्त,
इसी ज्ञान से बच्चों को मिलती है बड़ी-बड़ी पोस्ट।
किताबे देती हैं बच्चों को कुछ नया करने का मौका,
यही कभी नहीं देगी तुम्हें धोखा।
किताबे बढ़ती हैं बच्चों की कल्पना और रचनात्मकता,
बच्चों की जिंदगी को मिलती है एक नई दिशा।
किताब हैं विद्यार्थी का सच्चा साथी,
इससे मिला हुआ ज्ञान जैसे दिए की बाती।