Image by Mymyberries from Pixabay

तू है मेरे जिंदगी की रोशनी,
तू है मेरी जिंदगी की रौनक|
तूने मुझे जन्म दिया,
किया मुझे इतना बड़ा और बनाया काबिल।
बचपन से मुझे प्यार किया और हमेशा मेरा साथ दिया,
जब सब ने मुझे समझा कम तब तूने दिखाया मुझ पर विश्वास।
मेरे लिया तूने लड़ा पूरी दुनिया से,
बचपन से ही तू बन गई मेरी बेस्ट फ्रेंड।
मेरी परवरिश में ना की कोई भी कमी,
अच्छी नहीं लगती तेरी आँखों में नमी।
हर पल साथ खड़े रहना कोई तुझसे सीखे,
चाहे हो स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन या परीक्षा का वक्त।
मेरी जिंदगी का सबसे मजबूत स्तंभ है तू,
मेरी पहचान है तू|
मैं जब भी होती हूं बीमार तो तू करती पूरी रात देख भाल,
जब भी जरूरी होती तो तू बन जाती है मेरी ढाल।
तूने मुझे बनाया दृढ़ , 
हमेशा सिखाया कि ना झुकना बुरे लोग के आगे|
भगवान से है मेरी यही प्रार्थना,
तू ही बन्नी रहे मेरी मम्मी हर जनम|

.    .    .

Discus