Image by Varun Kulkarni from Pixabay
नानाजी ने किया है कई संघर्ष,
उनके जीवन में था कम हर्ष ।
नानाजी कभी नहीं चाहते थे किसीका बुरा,
जो मिले उससे बना लेते ते उन्हें अपना।
उनको कभी भी कोई चीज़ दिलाने में नहीं लगता था बुरा,
उनसे ही होता है मेरा परिवार पूरा।
समझदारी आई है मुझे उनसे,
नहीं हैं समझदार कोई आप सा।
आप जहां भी हो बस एक ही वादा मेरा,
की आप को गर्व महसूस होगा मुझे पे हमेशा।
Miss u Always Ajju!!!
. . .