Image by minxutopia from Pixabay

रक्षाबंधन सिर्फ शब्द नहीं एक अनोखा रिश्ता है,
ये तो प्यार का बंधन है|
राखी नहीं है सिर्फ एक धागा,
ये है एक भाई-बहन का प्यार की ताक़त।
राखी है प्यार का प्रतीक,
इसे सवारो बहुत प्यार से।
राखी लगती है भाई की कलाई पे ख़ूबसूरत,
बहन करती हैं प्यार अपने भाई से पूरा।
राखी का एक-एक धागा है बहन के प्यार का सबुत,
हैं भाई-बहन का रिश्ता प्यारा और फुलप्रूफ।
रक्षाबंधन पर बहन बरसाती है प्यार पूरा,
तो भाई भी नहीं छोड़ता कसर अपना प्यार दिखाने में।
बहन करती हैं पूरे साल इंतज़ार इस त्यौहार का,
भाई लाता है उपहार अपनी बहन के लिए प्यार से।

.    .    .

Discus