Image by Alexa from Pixabay

जिंदगी का सफर नहीं होता आसान,

ये सफर नहीं है सबकी बस की बात।

जो झेला तूने अपने इस सफर में,
ना झेल पायेगा कोई तुझसा|

अगर कोई कहे की है ये छोटी सी बात,
तो कह देना उसे कि क्या है तुझमें ताकत झेलने की मुझसा?

ये सफ़र में आई कई अड़चन,
होता है बड़ा चंचल सा मन|

ये जिंदगी को जियो पूरी तरह से,
आती हैं उसमें कई चुनौतियाँ।

उन चुनौतियाँ को अपनाओ पूरे मन से,
ये दिल को कैसे समझाऊ कि चुनौतियां को सुलजाए बैगर नहीं आता चैन।

ये सफर को मनाओ जश्न की तरह,
जिंदगी को जियो उत्सव की तरह।

बार-बार नहीं मिलता मौका जिंदगी को जीने का,
ऐसे जी कर दिखाओ उन लोगो को जिसकी कल्पना भी ना कर सके।

.    .    .

Discus