Image by unsplash.com

जिंदगी से मिली हुई सीख,
इससे हो जाएगी जिंदगी एकदम ठीक।

जिंदगी के हर एक पल होती है जंग,
जीतने से हो जाएगी जिंदगी ढंग से |

जिंदगी में हर एक इंसान को लड़ना पड़ता है,
नहीं तो हार का स्वाद कैसे चख पाओगे।

जिंदगी तो बस एक पहेली,
उसके जवाब होते हैं इंसान की सहेली।

जिंदगी में अकेले आए हो,
जीना सीखो इसे अकेले ही |

जिंदगी पता नहीं कभी दगाबाजी कर दे,
अपना पता नहीं कब पराए बन जाएँ |

.    .    .

Discus