Photo by Simon Berger on Unsplash

हार नहीं मानूंगी मैं
गिरूंगी तो खुद को खुद संभाल लुंगी मैं
अपने आप को खुद संवार लूंगी मैं
चाहे कितनी भी मुश्किलें आए
अपनी नोका से उन सभी चुनौतियों को पार कर जाउंगी मैं
है हौसला इतना मुझमें कि कुछ बड़ा कर दिखाऊंगी मैं
चाहे कितनी भी कोशिश करे रोकने की मुझे ये जहान
पर है अगर खुद पर विश्वास तो सब हासिल कर दिखाऊंगी मैं
पर अगर मैं रुक गई अभी तो आगे बढ़ न पाऊंगी कभी
फिर गिरूंगी फिर संभालूंगी फिर उठूंगी
पर हार ना मानूंगी कभी... 

.    .    .

Discus