हार नहीं मानूंगी मैं
गिरूंगी तो खुद को खुद संभाल लुंगी मैं
अपने आप को खुद संवार लूंगी मैं
चाहे कितनी भी मुश्किलें आए
अपनी नोका से उन सभी चुनौतियों को पार कर जाउंगी मैं
है हौसला इतना मुझमें कि कुछ बड़ा कर दिखाऊंगी मैं
चाहे कितनी भी कोशिश करे रोकने की मुझे ये जहान
पर है अगर खुद पर विश्वास तो सब हासिल कर दिखाऊंगी मैं
पर अगर मैं रुक गई अभी तो आगे बढ़ न पाऊंगी कभी
फिर गिरूंगी फिर संभालूंगी फिर उठूंगी
पर हार ना मानूंगी कभी...
. . .