Photo by Joshua Earle on Unsplash

वक़्त को निकल ते देर नही लगती, हम आज अपने उस वक़्त मे है, जिस वक़्त का किस समय पर ख्वाब देखा करते थे। हम अपने ख्वाबो को इतना जस्बे से भर दिया करते है । पर आज हम जो कामयाबी की तलाश करते जो हुमे आसानी से मिलजाए, पर "success needs only hardworking and focus" इस बात पर थोड़ा ध्यान दे। सफलता उसीकी मोहताज बन्ति है, जो अपना परा वक़्त अपनी कामयाबी को हासिल करने मे जुडा देता है। आप के अंदर् एक जस्बा चाहिए कामयाबी की भुख होनी चाहिए। वक़्त को हाथ से जाने न दो क्युकी वक़्त को बदल ने केलिए आपको ही अपना जस्बा दिखाना होगा, आप अगर थान लो की मुझे ही मेरा वक़्त बदल ना है चाहें कुछ भी हो जाएं आपको इस दुनिया को दिखाना होगा की जो मनुष्य चाहे तो कुछ भी कर सकता है। बस आपको अपने आप पर भरोषा और मन मे जस्बा होना चाहिए। 

कामयाबी को पाने की एक इसी आग हो, जीसे के सामने पूरी कायनात आपको सफलता प्राप्त कर ने के इस खायल पर मजबूर हो कर आपको आपके हक का आपके इस जस्बे का परिणाम के रूप मे सफलता दे। 

लोग तो आपको हर बार नीचे गिरा ने की कोशिश करते है। क्युकी लोग नही चाहते की आप उचाईए को छुओ, लोग जलेंगे आपको आपके लक्ष से भरमाने की कोशिश करेंगे। पर चुनोती तो तब आती है जब आप अपने लक्ष को अपने जस्बे से पुरा करते है । और पूरी कायनात को अपनी कामयाबी का सूर सुनाओगे। 

बात सिर्फ इतनी है, तुझे तेरी मंज़िल खुद ही तय करनी है। वक़्त कितना भी मुश्किल क्यु ना हो आपको जीत का जस्बा कायम रख ना हैं। 

वक़्त उसका साथ देता है, जो अपने आप को मुश्किल वक़्त से गुजार कर सफलता तक के सफर को एक जस्बे मे बदल देता है। 

.    .    .

Discus