Photo by Brett Patzke on Unsplash
जहाँ अधिकार होते हैं,
वहाँ कर्तव्य पहले से होते हैं!!
इसलिए अधिकार जताने से पहले,
कर्तव्य को निभाइए!!
किसी कमजोर को,
यू कमजोर समझ कर मत दबाइए,
आजमाना हैं खुद की योग्यता को आजमाइए,
और फिर बराबर वालों से टकराइए।
वैसे तो कमजोर कोई नहीं होता,
कोई ज्ञान से शक्तिशाली होता,
तो कोई धन से शक्तिशाली होता,
कोई मान से शक्तिशाली होता,
तो कोई मन से शक्तिशाली होता,
कार्य करने में पारदर्शिता हो,
यूँ पक्षपात का आवरण न बिछाइए।
मोमबत्ती का प्रकाश एक जैसा सबका होता हैं,
वह छोटी हो या बड़ी,
उसको मोम कहकर यूँ ना पिघलाए।
कोई शांत हैं,तो मतलब यह नहीं,
कि वह कमजोर हैं,
नोटों का महत्व,
सिक्कों में ना तलाशिए।
नोटों का महत्व,
सिक्कों में ना तलाशिए।।