Image by Foundry Co from Pixabay 

तू हिम्मत रख, तू कोशिश कर,
क्योंकि तू इंसान है,
हर मुश्किल का हल निकलेगा,
विधि का यही विधान है,
चट्टानों का सीना चीरो,
अमृत की धारा को बहाओ,
तूफानों से तुम टकराओ,
धवल दुग्ध की धार बहा दो,
किस्मत निखर चमक जाएगी,
तुझको मंज़िल मिल जाएगी,
मुश्किल में तुम घबराना ना,
तू हिम्मत रख, तू कोशिश कर,
क्योंकि तू इंसान है,
अर्जुन का-सा लक्ष्य भेद तू,
मरुभूमि से जल को खींच तू,
बंजर भू से फल निकलेगा,
गिर-गिरकर भी हार ना मान,
क्योंकि तू इंसान है,
अपने लक्ष्य को ले पहचान,
क्योंकि तू इंसान है,
तू हिम्मत रख, तू कोशिश कर,
क्योंकि तू इंसान है,
चींटी से तू जीना सीख ले,
जो तुच्छ होकर भी महान है,
मिट्टी को तो कूट-पीट ले,
ठोक-बजाकर कुंदन कर ले,
क्योंकि तू इंसान है,
मजबूरी का रोना मत रो,
एक बात तू गाँठ बाँध ले,
सपने पूरे करने हैं तो,
श्रम करने की आज ठान ले,
गिरकर उठना, उठकर गिरना,
जीने का आधार यही है,
आने वाले कल का भी तो एक सुनहरा रूप यही है,
प्रतिभा को संपन्न तू कर ले,
चमक, तू दुनिया रोशन कर दे,
जीने का अंदाज़ यही है,
अपनी मंज़िल, अपना लक्ष्य,
इस पर ही तू ध्यान लगा ले,
असफलता से कभी ना डर तू,
गर है निडर, तो अभी ही चल तू,
तू हिम्मत रख, तू कोशिश कर,
क्योंकि तू इंसान है,
तू हिम्मत रख, तू कोशिश कर,
क्योंकि तू इंसान है।

.    .    .

Discus