एक दिन एक लडकी स्कूल युनिफोम मे बारिश से बचने के लिए एक छत के नीचे खडी थी। देखने मे वह बहुत गोरी खुबसूरत ओर अट्रैक्टिव थी।कोई भी उसको देखे तो उसके प्यार मे पड जाए, उसका नाम रिवा महेश्वरी था।वह इस स्कूल मे नइ थी। उसके मां ओर पापा की एक एक्सीडेंट के कारण देथ हो गई थी। इसके लिए वह मुंबई मे अपने मामा ओर मामी के साथ मे रहने के आई थी।मामा ओर मामी की एक लडकी थी।उसका नाम राधा दिवान था।राधा ओर रिवा वे एक दुसरे को बहनो की तरह बहुत प्यार करते थे। ओर वे लोग बहोत अमीर थे।जब रिवा बारिश बंद होने का इंतजार कर रही थी तब एक लडका बारिश से बचने के लिए आया था देखने बेहद हैंडसम ओर चार्मीग।उस लडके का नाम हियांश सक्सेना था।वैसे हियांश अनाथ था पर एक परिवार ने उसको गोद ले लिया था।ओर वह गोद लिए हुए परिवार के साथ मुंबई मे रहता था।गोद लेने वाले माता पिता हियांश का बेहद अच्छे तरीके घ्यान रखते थे।पर वे लोग बहुत ही गरीब थे।गरीब होने के बावजूद वे लोग हियांश के छोटी से छोटी चीजो का घ्यान रखते थे। हियांश अपने घर वालो की मदद करने के लिए वह फिल्म लाइन मे किसी ना किसी की मदद से छोटा मोटा रोल किया करता था।जिस स्कूल मे हियांश पढता था, उस स्कूल मे उसका बेस्ट फ्रेंड् था,उसका नाम सिद्घार्थ कपूर था।वह भी देखने बहुत ही हैंडसम था।सिद्धार्थ बहुत ही ज्यादा अमीर था।पर सिद्घार्थ को अपने अमीर होने पर कोई घमंड नही था ।ओर तो ओर सिद्घार्थ ओर हियांश इतने अच्छे दोस्त थे की,जब भी हियांश को पैसे की जरूरत होती थी,तब सिद्घार्थ बिना कुछ कहे उसकी मदद कर देता था।ओर बादमे जताता था भी नही था।जब पहली बार रिवा ओर हियांश एक दुसरे को देखा तब वे लोग एक दुसरे को देखते ही रह गए।ओर एक दूसरे मे खो गए। पर जब बारिश बंद हुए तब हियांश अपनी सेनस मे आकर बिना कुछ कहे वहा से चला गया।ओर रिवा उसको पीछे से जाते हुए देखते ही रही।उसके बाद रिवा अपने क्लास मे चली गई।जब रिवा अपने क्लास मे गई तब उसको उसकी बहन राघा मिली ओर राधा ने रिवा को पूछा की
राघा: कहा देर हो गई?
रिवा (अपने बालो को ठीक करते हुए): बस बारिश के कारण अटक गई थी।
राधा: ओहो!!वैसे तुम्हे क्लास मिल गया था ना?मुझे आज कुछ काम के लिए जल्दी नही आना पड़ा था।तो तुम्हे कोई तकलीफ तो नही हुई ना?
रिवा (सिर हिलाकर): कोई बात नही।मुझे कोई तकलीफ नही हुई।मै समज सकती हु।
राघा (खुश होकर ओर रिवा का हाथपकड़कर):चलो मै तुम्हे अपने दोस्तो से मिलवाती हु।
(राघा रिवा को अपने दोस्तो से मिलाकर)
राघा(हियांश को देखकर) : यह हियांश है।
रिवा (पहले तो देखा बादमे हाथ आगे करके) : हाई!!!!! कहते हुए।
हियांश (हाथ आगे करके) : हाइ।
राधा (सिध्दार्थ की तरफ देखकर): यह सिध्दार्थ
रिवा (हाथ आगे करके): हाई
सिध्दार्थ (हाथ मिलाकर): हाई,एक बात कहू,तो तुम बुरा तो नही मानोगी?
रिवा (मुस्कुराते): हा कहो??
सिद्घार्थ (रिवा को देखकर): तुम कुछ ज्यादा ही खुबसूरत हो।।।
रिवा (मुस्कुराते ओर अपने बालो को कान के पीछे करके):थैंक्यू।।।।।
सिद्घार्थ:यु वेलकम। ।।।
राघा (सिद्घार्थ की तरफ देखकर):तुम कभी नही सुघरोगे ना।।।
सिद्घार्थ (मुस्कराते): मै तो सच ही कह रहा था।
उसके बाद क्लास मे मैम आजाती है ओर सबलोग पहले तो मैम को गुड मोर्निंग कहते है बाद मे मैम अटेंडेंनस लेती है ओर बादमे पढाना शरू कर देती है।पर रिवा का पुरा घ्यान हियांश पर होता है ओर सिद्घार्थ का घ्यान रिवा पर होता है।जब स्कूल खत्म हुई तब रिवा ओर राघा हियांश को ओर सिद्घार्थ को बाय कहके निकल जाते है।तब रिवा राघा से पूछती है की हियांश बहुत कम बात करता है क्या???तब राधा कहती है हा!!!!!!उसको कम बोलना पंसद है।रिवा सिर्फ ओहो!!कहती है उसके बाद वे लोग घर पहुंच जाते है।देखते ही देखते रिवा, ओर सिद्घार्थ, हियांश बहुत अच्छे दोस्त बन जाते है।हियांश ओर रिवा भी बहुत ही अच्छे दोस्त बन जाते है।कभी कभी चालु लेक्चर मे हियांश रिवा को छुप छुप कर देखता था।तो कभी कभी रिवा भी हियांश छुप छुप कर देखती थी।देखते ही देखते रिवा हियांश को पसंद करने लगी थी।उसके केरींग नेचर ओर हरबार मदद करके कुछ नही जताने के अंजास से।ओर हियांश भी रिवा को पसंद करने लगा था।उसके बच्चो जैसे बिहेवियर ओर सबको मदद करने की भावना से।देखते ही देखते महीने बीतता गया,ओर महीने साल मे बीतते गए।ओर हियांश ओर रिवा एक दुसरे को प्यार करने लगे।हियांश ओर रिवा ने घीरे घीरे फोन पर बात करना चालु किया।एक दिन बहुत हिम्मत के बाद हियांश ने रिवा को एक कोफी के लिए पूछा ,,ओर रिवा मान भी गई।हियांश ने एक बडे रेस्टोरेंट मे रिवा को कोफी के लिए लेकर गया,पर उस कोफी के लिए हियांश ने अपने आधे महीने की सेलरी खर्च कर दी रिवा पर। वह हमेशा रिवा को अपने ख्वाहिशो से ऊपर रखता था।ओर रिवा भी उस चीज का अपने दिल से रिस्पेक्ट करती थी।ओर वे लोग एक दुसरे को ओर भी ज्यादा प्यार करने लगे थे।पर रिवा को अपनी फिलिंग हियांश को बताने मे डर लगता था की, शायद हियांश उसकी फिंलीग के बारे मे जानकर रिवा से दोस्ती भी ना रखे इसलिए रिवा ने अपनी फिलिंग को छिपा के रखा था।पर दुसरी तरफ हियांश सोचता है की उसको महसूस हुआ की हियांश ने रिवा को बता देना चाहिए की, वह उसको प्यार करता है।रिवा को बताने से पहले हियांश यह खुशखबर उसके बेस्ट फ्रेंड् सिद्घार्थ को बताने की तैयारी करने लगा ।इस के लिए हियांश ने सिद्घार्थ को कोल करके एक जगह पर बुलाया।वे लोग एक कोफी सोप पर मिले ओर वे लोग पहले तो इधर उधर की बाते की
सिद्घार्थ (खुश होकर): मुझे तुम्हे एक बात बतानी है,
हियांश (खुश होकर): मुझे भी तुम्हे एक बात बतानी है,
सिद्घार्थ: पहले तुम बताओ!!!
हियांश: पहले तुम बताओ!!
सिद्घार्थ (ज्यादा एक्साइड होकर): पहले मै ही बताता हु। मै किसी को प्यार करने लगा हु,पता है वह कोन है?
हियांश (खुश ओर कयुरियस होकर):कोन??
सिद्घार्थ(थोडा ब्लश करके): रिवा!!!!!!
(यह सुनकर हियांश चौक कर कहता है) क्या???
सिद्घार्थ (खुश होकर): मै पहले दिन से रिवा को पसंद करता था,ओर वह पसंद प्यार मे कब बदल गई पता ही नही चला।
हियांश (उदास होने के बावजूद अपनी उदासी को छिपाकर): कोनरेजयूलेशन भाई!!!!पर क्या रिवा भी तुम्हे प्यार करती है?
सिद्घार्थ (कन्फ्यूजन मे): पता नही!!!पर लगता तो है,क्योकि जब मै बहुत बिमार था।तब रिवा मैरा बहुत ख्याल रखती थी। रोज फोन करके पूछती थी,की मैरी तबीयत कैसी है???ओर तो ओर वह मेरे साथ बहुत फ्री होकर ओर कंफर्टेबल होकर बात करती थी। मैरा खयाल भी रखती है। तो कहीना कही वह भी प्यार करती ही होगी ना!!!!इसलिए,,तो रिवा यह सब कर रही है।
(जब हियांश ने यह सब सुना तो उसका दिल ही टुट गया, इसके बाद वह ओर कुछ सुनने की हालत मे नही था तो इसलिए वह कुछ बहाना करके वहा से जाने लगा।)
हियांश: मुझे कुछ काम याद आ गया है तो मै बाद मे मिलता हू।बाय!!!!
सिद्धार्थ (हियांश को रोककर): तूझे भी कुछ बताना था ना??तो बिना बताए क्यो जा रहा है?
हियांश (बिना मूडे): इतना भी कुछ खास नही है,चल मे बाद मे मिलता हु।
यह कहकर हियांश वहा से चला गया।
जब हियांश घर पहुंचता है तब वह उदास होता है,पर उसको कहीना कही यकीन था की रिवा उसको पसंद तो करती ही होगी। पर उसको समज नही आता है की,वह क्या करे,कैसे जाने की रिवा के दिल मे क्या है?????तब हियांश के फोन पर राघा का कोल आता है,हियांश ने अपने फोन पर राघा का नंबर देखता है तब वह फोन उठाता है।
राधा (एक्साइटेड होकर): तुमने कुछ सोचा है?
हियांश (कन्फ्यूश होकर): किस बारे मे?
राधा: अरे!!! बर्थ डे के बारे मे!!!
हियांश: किसका बर्थ डे?
राधा (गुस्सा होकर): तु सचमे भुल गया?चार दिन बाद रिवा का बर्थ डे है।
हियांश: ओहो!!!!!हा!!!मै भुल गया था।
राघा: तो कुछ सोचा है की, हम कैसे सेलिब्रेट करेगें उसका बर्थ डे?वैसे कुछ सोचने की जरूरत तो है नही, क्योकि इस साल भी सिद्घार्थ ने कुछ तो प्लान किया ही होगा।क्योकि पिछ्ले साल भी सिद्घार्थ ने कितनी अच्छी स्पेशियल तैयारी की थी। तो इसबार उसने कुछ अलग ओर मस्त ही प्लान किया होगा।।।वैसे सिद्घार्थ कितना पसंद करता है अपनी रिवा को,ओर रिवा भी तो सिद्घार्थ को पसंद करती ही होगी।
हियांश (जान ने की कोशिश मे): तूझे कैसे पता की रिवा भी उसको पसंद करती है???
राधा: यह बाते थोडी ना कोई बताते है,पता चल जाती है,क्योकि रिवा जब सिद्घार्थ के बारे मे जब बात करती है तब उसके चेहरे पर अलग ही मुस्कान आ जाती है।इस का क्या मतलब निकलता है?यही ना!! की रिवा भी उसको पसंद करती है।
(यह सुनकर हियांश बहुत ही ज्यादा दुखी हो जाता है),
हियांश: ( उदास होकर): चल मै अभी फोन रख रखता हु,मूजे कुछ काम याद आ गया है,तो मै बाद मे तूझे कोल करता हु।
राधा (उसको याद करवाते): पर याद रखना की कुछ तो स्पेशियल प्लान करना है,रिवा के बर्थ डे लिए,ओर बाद मे राधा हियांश को बाय कह देती है।
फोन रखने के बाद हियांश बहोत ही उदास हो जाता है।तब उसको भी याद आता है की, रिवा ज्यादातर सिद्घार्थ के साथ समय बिताती थी।ओर वे मस्ती करते करते थोडे करीब भी आ जाते थे।इसलिए हियांश डिसाइड करता है की वह अपनी फिलिंग रिवा को नही बताएगा।उसके साथ रहेगा उसकी मदद करेगा पर एक दोस्त की तरह। ।।।।। उदास होने के बाद हियांश किसी से बात नही करता था।ओर ज्यादातर रिवा से।।हियांश रिवा को अवॉइड करने लगा।रिवा भी बहोत कन्फ्यूजन मे थी की, अचानक हियांश को क्या हुआ??वह अचानक उसको क्यो अवॉइड करने लगा है,बाद मे रिवा ने सोचा की मै अपने बर्थ डे के समय हियांश को पुछुंगी की क्या हुआ तुम्हे????तुम क्यो मुझे अवॉइड कर रहे हो???उस दिन तो वह मुजे अवॉइड नही करेंगा।देखते ही देखते रिवा के बर्थ डे का दिन आ गया।ओर सिद्धार्थ ने उसको पीछले साल की तरह एक सरप्राइज दिया शाम को रेस्टोरेंट मे।सारे दोस्तो के आने के बाद रिवा ओर राधा आए एक सेलीब्रिटी की तरह।जब रिवा को एक अप्सरा की तरह तैयार होकर देखा तो हियांश ओर सिद्धार्थ बस उसको ही देखते ही रह गए।पहले तो सब लोगो ने रिवा को बर्थ डे की वीशीश दी।उसके बाद रिवा ने केक कटिंग किया केक कटींग के बाद ओर सबको केक खिलाने के बाद,वे चारो बात करने बैठ गए।
सिद्घार्थ (खुश होकर): कैसा लगा सरप्राइज?
रिवा (मुस्कुराते): बहोत ही बढिया!!
राधा (मुस्कुराते ओर सिद्घार्थ को चिढाते): वो तो लगना ही था, तुमने जो दिया है।
(हियांश यह सुनकर थोडा उदास हो गया... पर उसने किसी के सामने कुछ रियेक्ट ना करके बस चुप होकर बैठा था।
राधा (हियांश की तरफ देखकर): क्या हुआ हियांश तुम क्यो चुप बैठे हो?
हियांश (नोर्मल चहेरा बनाकर):बस तबीयत थोडी खराब है।
रिवा (चिंता मे): क्या हुआ तुम्हे?
हियांश: कुछ खास नही बस आज अच्छा महसूस नही लग रहा है,क्योकि सिरदर्द हो रहा है।
रिवा: तुमने दवाई ली?
हियांश: हा!!!
सिद्घार्थ (रिवा की तरफ देखकर): वैसे रिवा तुम्हे फ्यूचर मे क्या बन ना है?
रिवा (सोचते हुए): अचानक यह सवाल क्यो?
सिद्घार्थ: बस जान ने का मन हुआ क्योकि अगले साल हमारा लास्ट इयर होगा स्कूल मे तो इसकेलिए पूछा?
रिवा (मुस्कुराते): मैरा तो बस एक ही सपना है, एक ऐक्ट्रेस बन ने का।
सिद्घार्थ: वाह!!!! पर तुम्हारे घर वाले मानेंगे?ओर तुम्हे सपोर्ट करेंगे?
रिवा(दुखी होकर): नही यार,मामा नही मान रहे है।पर एक ना एक दिन पका मान जाएं गे।
राधा: मै भी कोशिश कर रही हु।। पर देखते है।।
सिद्घार्थ (हियांश की तरफ देखकर): हियांश बहुत ही लक्की है।
रिवा (कयुरियस हो कर): वह कैसे?
सिद्घार्थ: क्योकि वह फिलहाल जहा काम कर रहा है वहा पर उसको एक फिल्म के हिरो के दोस्त का रोल के लिए ऑफर आया है,पर ये डफर, काम करने के लिए तैयार ही नही है।क्योकि हियांश को एक्टिंग करना पसंद नही है इसलिए। ।।।
रिवा (यह सुनकर): सच मे तुम पागल हो,तुम्हे यह रोल करना चाहिए, बहोत कम नसीब वालो को यह ओपोरचयुनिटी मिलती है।तो तुम्हे यह ओपोरचयुनिटी नही छोडनी चाहिए।
हियांश (रिवा की तरफ देखकर): देखता हु मै।
सिद्घार्थ (राधा की तरफ देखकर): तुम्हे क्या करना है फ्यूचर मे?
राधा (कुछ देर सोचकर): मुझे MBA करना है।
सिद्घार्थ: वाह!!!मुझे ओर हियांश को भी MBA करना है।जो हियांश ने वह फिल्म नही चुनी तो।एसा हुआ तो हम लोग एक ही कॉलेज से करेंगे।
उसके बाद ऐसे ही एक दुसरे से बात करते करते ओर खाना खाते लेट हो गया उसके बाद वे लोग घर चले गए। रात को हियांश ने सोचा की,रिवाशको भी एक ऐक्ट्रेस बन ना है।उसमे वह काबिलियत तो है ,पर यह इंडस्ट्री बहुत ही गंदी है ओर खासकर लडकीयो के लिए।तो वह कैसे टिक पाएगी???कुछ देर ऐसे ही सोचकर की वह कैसे रिवा की मदद करे,बहोत देर सोचने के बाद तब हियांश नक्की करता है की हियांश वह रोल करेगा।क्योकि वह इस इंडस्ट्रि मे रहकर ही,रिवा की मदद कर पाएगा।ओर उसने सोचा की, मै उसके पास नही पर उसके साथ रहकर मै उसकी मदद तो कर ही सकता हु।वो मुझसे नही, पर मै तो उसको प्यार करता हु।ओर मै इतनी मेहनत करुंगा की,रिवा को इस इन्डस्ट्री मे आगे जाके कोई तकलीफ ना हो काम करके।दुसरे दिन हियांश उस कंपनी मे फोन करके उस रोल के लिए हा!!!!! कह देता है।जब हियांश ने यह न्यूज सिद्घार्थ ओर बाकी लोगो को बताई तब वे लोग खुश हो गए। सिद्धार्थ बोला हियांश ,मै खुश हु की तुने यह रोल चुस किया।।।।एक महीने के बाद सुटींग चालु हो गई ओर हियांश उस फिल्म मे व्यस्त रहने लगा।वह बहोत मेहनत करने लगा।रिवा को मदद करने लिए।काम के चक्कर मे वह अपने हेल्थ को लेकर भी लापरवा होने लगा था।हियांश रिवा को एक सक्सेस फुल एक्ट्रेस बनाना चाहता था।वह अपने दोस्त के कॉन्टेक्ट मे तो था।काम के वजह से ओर अपनी पढाई की वजह से वह सब लोगो से कम बात करता था।ओर स्पेसिफीयली रिवा से।पर रिवा हियांश को बहोत याद करती थी,ओर जब भी वह हियांश को कोल करती तब कोई फोन नही उठाता, तो वह बहुत उदास हो जाती।देखते ही देखते पुरा एक साल बीत गया,वे लोग अच्छे नंबरो से पास हो गए,ओर जिस फिल्म मे हियांश काम कर रहा था वह भी ब्लोक बस्टर हो गई तो फिल्म की खुशी मे ओर वे लोग अच्छे नंबरो से पास होने की खुशी मे एक दिन सिद्धार्थ ने एक छोटी सी पार्टी रखी। उसमे सब लोग आए।पहले तो सब लोगो ने हियांश को मुबारक वीश किया फिल्म के हीट होने की खुशी मे।जब सब लोग हियांश को मुबारक कर रहे थे तब रिवा बस उसको ही देख रही थी। ओर हियांश भी।ओर बाद मे वे सारे गेस्ट लोग इनजोय करने लगे। सब लोग पुरी तरह से वे लोग माहोल मे डूब गए थे। बस हियांश ओर रिवा ही थे जो शांत बैठे थे।तब रिवा हियांश को फिलम के लिए मुबारक विश करती है!!! उसके बाद वह हियांश को पूछती है की कैसा रहा पहली फिल्म का एक्सपीरियंस तब हियांश कहता है अच्छा था।ओर कहता है, मुजे ओर एक फिल्म का ऑफर मिला है,उसकी सुटींग अगले हफ्ते से शुरु होगी।यह सुनकर रिवा खुश होकर हियांश को वापस मुबारक विश किया।उसके बाद हियांश इचखिचाते मदद के इरादे से रिवा को कहता है,मेरा दोस्त एक सिरियल बना रहा है ओर उसको एक ऐक्ट्रेस की जरूरत है,तो तुम काम करना पसंद करोगी?तब रिवा हियांश को खुश होकर ओर उसको गले लगाकर पूछती है ,,,,सचमे।।।।।तब हियांश रिवा के ऐसे गले लगने के कारण पहले वह चौक गया, ओर वह कुछ नही बोल पाया, तब रिवा को समझ आया की अभी अभी उसने क्या किया।तब वह हियांश से अलग होकर हियांश को सोरी कहती है।तब हियांश उसको एक कार्ड देता है ओर वह एक एड्रेस उसको मेसेज कर देता है ओर कहता है की कल सुबह ९ बजे उसकी ओफीस चली जाना ,मैने सारी बात उससे कर ली है ,ओके!!!!!!!तब रिवा हा कहती है उसके बाद हियांश वहा से चला जाता है।दुसरे दिन हियांश के दिए एड्रेस पर रिवा चली जाती है।पहले तो उसका ऑडिशन होता है ओर उसके बाद रिवा को फाइनल कर देते है।देखते ही देखते १० साल बित जाता है,हियांश की मेहनत के कारण ओर उसके कोमपरोमाइस के कारण आज वह एक सक्सेसफूल ऐक्टर बन गया,उसके बाद हियांश ने अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोल दीया।पर रिवा को हियांश की मदद से उसको १ ओर २ रोल ही मिले थे।इसलिए वह एक स्टगलर ही रह गई थी।तब हियांश ने सोचा की, मै रिवा को लॉन्च करूंगा ऐक्ट्रेस के रुप मे।तब हियांश एक स्टोरी के काम पर लग जाता है,ओर उसने एक ब्लोक बस्टर फिल्म की कहानी तैयार की,उस कहानी का नाम था प्यार एक मोहब्बत ओर वह बाद मे इंडस्ट्री के सारे जाने माने प्रोड्यूसर को ऐकसाथ एक जगह पर बुलाया ओर यह फिल्म की कहानी शेर की।ओर कुछ कुछ प्रोड्यूसर ने इस फिल्म पर पैसे डालने के लिए,हा भी कह दिया सारी तैयारी होने के बाद,हियांश ने रिवा को अपने प्रोडक्शन हाउस मे बुलाया,ओर हियांश के सेक्रटरी ने रिवा को हियांश के केबिन मे भेजकर
हियांश (स्क्रिप्ट देकर): क्या तुम इस फिल्म मे काम करना पसंद करोगी?
रिवा (खुश होकर): क्या?
हियांश: मुझे यह महसूस हुआ है की,तुम काबिल हो पर तुम्हे एक अच्छा मौका नही मिला,तो मैने सोचा की मै तुम्हे एक मौका दे।
रिवा (आश्चर्य होकर): सच मे!!!
हियांश: हा!!तो तुम तैयार हो?
रिवा (खुश होकर): हा!!!!ओर कॉन्ट्रेक्ट साइन कर देती है।
रिवा तो यही सोचकर खुश हो रही थी की,वह अपने प्यार हियांश के साथ फिल्म कर रही है।एक हफ्ते बाद फिल्म की सुटींग चालु हो गई। देखते ही देखते अच्छे से एक महिना बीत जाता है।पर उस एक महिने मे हियांश रिवा का बहोत ही अच्छे से ध्यान रखता था, जब भी हियांश ओर रिवा बात कर रहे होते है तब कभी कभी सिद्घार्थ का कोल भी आता था रिवा के फोन पर।तबी हियांश को लगता था की, वे लोग अभी भी एक रिलेशनशिप मे है। रिवा ओर हियांश काम के वजह से एक दुसरे के करीब आने लगे थे।उस फिल्म मे एक एक्शन सीन था।जब वे लोगो ने एक्शन सिन पुरा किया।तब सब लोगो ने उस एक्शन सीन का तारीफ किया उसके बाद सब नोर्मल ही चल रहा था,पर उस एक्शन सीन के बाद हियांश को सच मे एक जगह पर चोट लग गई थी पर वह किसी को बताया नही था।ओर वह नोर्मल ही सुटींग चालू रख रहा था। पर उसके चोट के दो दिन बाद उसका घाव बहोत ज्यादा गहरा हो गया था।उस धाव के गहरे होने के कारण उसको बुखार आ गया था।ओर वह सुटींग पर नही जा पाया क्योकि हियांश खुद के घर पर बेहोश हो गया था।पर उस बात की किसी को खबर नही थी। तब हियांश का सेक्रटरी हियांश का नंबर ट्राई कर रहा होता है।पर दुसरी तरफ कोई फोन नही उठाता, तब रिवा उसके सेक्रटरी को पूछती है की आज हियांश सुटींग पर क्यो नही आया? तब उसका सेक्रटरी टेंशन मे कहता है, मुझे भी नही पता? मै उनको सुबह से फोन लगा रहा हु।पर कोई फोन नही उठा रहा है तब रिवा कोभी टेंशन आने लगता है की हियांश ठीक तो है ना???।उसके बाद रिवा खुद भी फोन ट्राई करती है पर उसके फोन का भी हियांश ने कोई जवाब नही दिया ।इसलिए वह किसी को बीना बताए हियांश के धर चली जाती है ।चले जाने के बाद भी वह लगातार हियांश को फोन ट्राई करती है, पर कोई जवाब नही आता है।हियांश के घर पहुंचने के बाद रिवा उसके धर की धंटी बजाती है पर कोई भी धर नही खोलता,बाद मे वह दरवाजा थटथटाती है पर कोई दरवाजा नही खोलता।रिवा बहुत डर जाती है,क्योकि कभी ऐसा एक दिन गया होता की हियांश रिवा का फोन का कोई जवाब ना दे। वह डर के मारे हियांश के पडोस के घर मे गई क्योकि हियांश के धर कीएक चावी उनके पास होती थी।पडोस के पास से रिवा ने चावी लिया ओर हियांश का धर खोला तो रिवा हियांश को बेहोश देख वह तुरंत उसके पास जाती है ओर डोक्टर को फोन कर देती है।डोक्टर के फोन करने के बाद डोक्टर आके हियांश का चेकप करके, चेकप करने के बाद डोक्टर कहते है की उनको धाव के बढने के कारण बुखार आया है,तो आपको उनका तिन से चार दिन अच्छे से ख्याल रखना होगा।ओर दवाईयो का नाम एक पेपर पर लिखकर ओर हियांश को एक इंजेक्शन देकर जाते है जिस से हियांश को तुरंत आराम मिले।थोडे घंटो के बाद हियांश को होश आता है,तब उसके सामने रिवा खडी हूई होती है।तब रिवा हियांश को डांटकर
रिवा(गुस्से मे):तुम पागल हो क्या?तुम्हे कोई अक्ल है की नही तुम्हे चोट आई हे,तो डोक्टर के पास जाना चाहिए था। पर तुम नही गए?क्या मे पुछ सकती हू , तुम कयो नही गए?तुम सुपरमैन हो क्या?।तुमहे पता है आज क्या हालत हो गई थी तुम्हारी?तुम्हे कुछ हो जाता तो?मै कितना डर गई थी।
हियांश (रिवा को समझाते): नही नही!!!बस मै सुटींग मैरी वजह से रुकवाना नही चाहता था,क्योकि यह फिल्म एक सबसे बडा प्रोजेक्ट है इसलिए ।
रिवा (गुस्से मे): यह प्रोजेक्ट तुम्हारी जान से भी बडा है?
(तब हियांश चुप हो जाता है)
रिवा (हक्क जताते): अभी तुम ३ दिन बस आराम ही करोगे समझे?
उसके बाद रिवा बीना कुछ कहे हियांश के किचन मे चली जाती है, ओर रिवा ने उसके लिए जो सुप बनाया होता है,वह उसको दे देती है।ओर कहती है तुम चुपचाप पिओ।इस तरह के केरिंग ओर रिवा के अपने पन के बिहेवियर के कारण हियांश ओर भी ज्यादा रिवा को प्यार करने लगता है।रिवा इन तीन दिन तक हियांश का बहोत ही अच्छे तरीके से ध्यान रखती है।जैसे दवाईओ का खाने पीने का।रिवा उसकी चोट पर दवाई भी लगाती थी।क्योकि हियांश इस शहर मे अकेला रह्ता था।पहले तो रिवा को बहोत ओकवड महसूस होता था, पर हियांश वह दवाई खुद नही लगा पाता था इसलिए रिवा दवाई लगाने मे मदद करती थी।ओर उसी के वजह से वे लोग ओर भी करीब आ जाते थे।एसे ही हस्ते ओर ध्यान रखने मे तीन दिन निकल जाते है।उसके बाद वे लोग सुटींग पर आ जाते है।ओर सुटींग चालू हो जाती है।ओर देखते ही देखते वह फिल्म बन जाती है ओर वह हीट फिल्म भी बन जाती है ।ओर हियांश ओर रिवा को बेस्ट एकटर ओर ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिलता है।उसके बाद उनलोगो की ओर दो फिल्म हिट होती है ।लोगो को उनदोनो की केमिस्ट्री बहुत पसंद आती है। एक दिन फिल्म की सक्सेस होने की खुशी मे हियांश के कंपनी वाले एक पार्टी देते है ,जिसमे स्टार रिवा महेश्वरी ओर हियांश सक्सेना होते है।जब वे लोग एनटर हुए ,तब पहले तो उनका बहुत बढिया तरिके से उनका स्वागत हुआ,उसके बाद सब लोग उनको मुबारक देने लगे,उसके बाद पार्टी चालु हो गई।सब लोग मस्ती करने लगे ओर इन्जॉय करने लगे। ऐसे ही देखते देखते एक घंटा बीत जाता है ,ओर सब के साथ रिवा ड्रिंक लेते लेते उसको नशा चढने लगता है,ओर यह बात हियांश नोटिस कर लेता है,तब हियांश बहाना करके रिवा को लेकर उस पार्टी से निकल जाता है।जब नशे की हालत मे रिवा हियांश को देखती है तब उसको देखती ही रहती है
रिवा (नशे की हालत मे): तुम कितने हैंडसम हो।।।!! ओर अट्रैक्टीव हो।बस एक कमी है, तुम बहोहोहोहोहोहोत कम बोलते हो।पर क्यो???
हियांश (उसको संभालते): थैंक्यू!!!!!
रिवा (नशे मे उसकी तरफ देखकर): तुम ऐसे कयु हो???????
तुम बहोहोहोहोहोत अच्छे हो ओर सच्चे भी,पर कम बोलते हो।बहोहोहोहोहोत कम।पर क्यो?
हियांश (रिवा को संभालते): थैंक्यू फिर से।।।
रिवा(नशे मे): पता है मैरी लाईफ मे सिद्घार्थ ओर राधा बहुत ही खास है)
(जब रिवा के मुह से सिद्घार्थ का नाम हियांश ने सुना वह उदास हो गया।ओर हियांश को इतना उदास देखकर रिवा उसका चेहरा पकड़कर कहती है)
रिवा(नशे मे): पर तुम तो मैरी लाईफ हो,ओर मैरा सबकुछ हो।पररररर तुम तो मुझे पसंद ही नही करते।
(जब हियांश ने यह बात सुनी तो वह चौक गया।ओर हियांश ने उसको पूछा की तुमने क्या कहा?)
रिवा(नशे मे): मैने!!!क्या!! अभी क्या कहा??? हा!!!!मैने कहा की,,,,,,,,,,,,,,,,,,यह कहकर रिवा बेहोश हो जाती है।।।। उसके बाद हियांश उसको गोद मे उठाकर गाडी मे बिठाता है ओर उसको सिटबेलट लगा देता है।उसके बाद हियांश गाडी मे बैठकर गाडी चलाने लगता है।पर गाडी चलाते चलाते वह रिवा को देखकर रिवा की उस बात को याद करता है उसको समझ नही आता की रिवा ने ऐसा क्यो कहा की हियांश उसकी लाईफ है,वह ऐसा कैसे कह सकती है,रिवा तो सिद्धार्थ को प्यार करती है ना?।हियांश बहुत कन्फ्यूशियस मे था की,आखिर सच क्या है?रिवा सच मे मुझे प्यार करती है या सिद्धार्थ को?तब हियांश सोचता है की वह खुद सिद्धार्थ को पूछेगा की सच है क्या?यह सब सोचते सोचते हियांश अपने घर पहुंच जाता है।वह घर जाते रिवा को एक रुम मे सुला देता है,ओर थोडे ओर थोडे समय उसको देखते रहता है,ओर रुम से बाहर आकर हियांश सिद्धार्थ को फोन करके कल कोफीसोप बुलाता है।दुसरे दिन जब रिवा सो कर उठती तो वह कन्फ्यूज हो जाती है की वह किसके कमरे मे है,तब हियांश उसके लिए कोफी लेकर आता है ओर रिवा को गूड मोर्निंग वीश करता है,जब रिवा हियांश को देखती है तो चौक कर ओर अपना सिर पकडकर पूछती है की यह तुम्हारा धर है??मै तुम्हारे धर पर क्या कर रही हु?तब हियांश पुछता है की तुमने जो कल किया वह सब भुल गई, तब रिवा अपना सिर पकड़कर कहती है, हा!!मुझे कुछ याद नही है। क्या मैने कल कुछ गलत किया था क्या??पहले तो हियांश कल की बातचीत को याद करता है,ओर हियांश मजाक के मूड मे होकर:हा!!कल तुमने नशे मे क्या डांस किया था!!!
ओर क्या क्या किया मै बता भी नही सकता।जब तुम्हे हजम नही होती तो इतनी पीती क्यो हो???तब रिवा सोरी कहकर कहती है,की मै कभी ऐसी कोई हरक़त नही करती, पर पता नही कल क्या हो गया था मुझे ,पर कल के लिए मुझे माफ कर दो। यह कहकर रोने लगती है,तब हियांश उसको शांत करके कहता है की, मै मजाक कर रहा था। ऐसा कुछ भी कल नही हुआ था।जब रिवा यह सब सुनती है तब रिवा हियांश को मारकर कहती है,ऐसा मजाक कोई करता है क्या?तब हियांश उसको सोरी कहकर कोफी देकर कहता है यह कोफी पी लो,तुम्हारा सिर दर्द कम हो जाए गा।वे लोग कोफी पीकर ओर नाश्ता कर लेते है,नाश्ते के बाद हियांश रिवा को धर छोड़कर कोफी सोप पर चला जाता है।जहा उसने सिद्घार्थ को बुलाया होता है।
हियांश(सिद्घार्थ को देखकर): हाय!!!
सिद्घार्थ (हियांश को देखकर): आज अचानक मैरी याद कैसे आई तूझे?
हियांश(मुस्कुराते): क्यो एक दोस्त दुसरे दोस्त को याद नही कर सकता?
सिद्घार्थ (मुस्कराते): कर सकता है ना।पर अचानक तुमने बुलाया इसके लिए पूछा।
हियांश: तो कैसी चल रही है लाईफ?
सिद्घार्थ (उदास होकर): बस कट रही है?तु बता तेरी लाईफ कैसी चल रही है।वैसे तो मस्त ही चल रही होगी ना??एक से एक हिट फिल्म जो दे रहा है तु।।
हियांश (खुश होकर ओर कयुरियस होकर): हा !!वो, तो है।।। वैसे तेरा रिलेशनशिप कैसा चल रहा है? रिवा के साथ?
सिद्घार्थ (उदास होकर): जब मैने रिवा को प्रपोज किया था।तब उसने मुझे मना करके कहा की वह किसी ओर को प्यार करती है।(पहले तो हियांश चौक जाता है,फिर उसको कल की बात याद आती है)ओर सोचता है की जो रिवा ने बोला था,वो सच था।
हियांश (कयुरियस होकर): किसे????
सिद्घार्थ (उदास होकर): पता नही!! रिवा ने नाम बताने को मना किया था।बस रिवा ने इतना कहा की,जब उसका पहला दिन था स्कूल का जब वह बारिश से बचने के लिए एक छत के निचे खडी थी तब उसको एक लडका दिखा वह भी बारिश से बचने के लिए वह भी छत के नीचे आ गया था ।जब रिवा ने उस लडके को देखा तब उसको पहली नजर वाला उस लडके से प्यार हो गया था।ओर उस लडके के साथ अपनी लाइफ बिताना चाहती है।
हियांश (खुशी के मारे चौक कर) (हियांश उस इन्सिडेनट को याद करता है तब उसको सब समझ मे आ जाता है।ओर अपने आपसे बात करके कहता है ,जब मुझे पहलीबार रिवा से प्यार हुआ था उसी समय रिवा को भी मूज से प्यार हो गया था। मै कितना डफर हू की मै उसकी आंखो मे अपना प्यार नही देख पाया)ओर अपने आप से बात करके वह सिद्घार्थ को बीना बाय कहकर वहा से चला जाता है,तब सिद्घार्थ पिछे से उसको बुलाता है,पर हियांश बिना कुछ सुने गाडी मे बैठकर वहा से निकल जाता है,सिद्घार्थ हियांश का ऐसा बिहेवियर देखकर कन्फ्यूज हो जाता है।ओर सिद्घार्थ भी अपने धर चला जाता है।पर हियांश रिवा के चला जाता है,उसको बताने की वह भी उसे प्यार करता है ।रिवा के घर जाने के बाद हियांश रिवा के घर की डोर बेल बजाता है,तब रिवा की मामी दरवाजा खोलती है पहले तो हियांश रिवा की मामी को देखकर उनको नमस्ते करता है ओर आन्टी उसको अंदर लेकर आती है,अंदर आने के बाद हियांश बिना समय गवाए वह पूछता है की, रिवा किधर है???तब मामी कहती है, वह तो ऊपर उसके कमरे मे है।पर बात क्या है?तब हियांश कहता है,मुझे अर्जट रिवा का काम है,तो पहले मै रिवा को मिलता हु,बाद मे मै आपसे बात करता हु।यह कहकर बिना समय गवाए हियांश रिवा के कमरे मे चला जाता है।उस टाइम रिवा बेड पर लेटे अपने मोबाइल पर टाइम पास कर रही थी।जब हियांश रिवा के कमरे दाखिल हुआ तब ऐसे ही हियांश को अपने कमरे मे देखकर रिवा चौक गई ओर हियांश से कहा,
रिवा(चौक कर): तुम यहा?
(हियांश रिवा को थोडे टाइम ऐसे ही देखकर उसको गले लगा देता है)
रिवा (चौक कर ओर हियांश को खुद से अलग करके): यह तुम क्या कर रहे हो??
हियांश (उसके गले लगकर): क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
रिवा(यह सवाल सुनकर ओर चौक कर): क्या?
हियांश: क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
(रिवा कुछ नही बोलती क्योकि वह सोक्ट मे होती है)
हियांश (रिवा को अपने तरफ करके): क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
रिवा: अचानक यह सवाल क्यो?
हियांश (उसको पकड़कर ओर उसके करीब जाकर): करती हो या नही?
रिवा(सरमाते): हा.........करती हू,पर तुम्हे कैसे पता की मै तुमसे प्यार करती हु।
(यह सुनकर हियांश रिवा को गोद मे उठाकर खुशी के मारे घुमाने लगा,बाद मे उसको निचे उतार कर)
हियांश (रिवा के हाथ को पकड़कर): तुमने मुझे बताया क्यो नही?
रिवा(हियांश को देखकर): मै डर गई थी,की मै तुम्हे बता दुंगी तो तुम मैरे साथ दोस्ती तोड दोगे इस लिए। मुझे तुमसे दुर नही जाना था।क्योकि मै तुमसे बहोत प्यार करती हु,मै तुम्हारी दोस्त बनकर भी बहुत खुश हू,ओर तुम्हारा मैरे साथ तो होना मैरे लिए वह काफी है।
(जब यहसब हियांश ने सुना वह भावुक होकर रिवा को गले लगा देता है)
रिवा (हियांश को देखकर): क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
(जब हियांश ने यह सवाल सुना तब हियांश ओर भी भावुक हो गया)
हियांश (रिवा को किस करके): हा!! मै भी तुमसे पीछले १३ साल से प्यार करता हू,पर मुझे लगा की तुम मुझसे प्यार नही करती सिद्घार्थ से प्यार करती हो इसलिए मै तुम दोनो के बीच नही आना चाहता था,इसलिए मैने भी तुम्हे नही बताया।मै एकटर भी नही बन ना चाहता था पर मै तुम्हारे लिए बना हु,क्योकि तुम्हे एक्ट्रेस बन ना था ना? ओर इस इंडस्ट्री मे लडकीयो के लिए बहुत ही गंदी है ,तो मै तुम्हे प्रोटेक्ट करने लिए इस फिल्ड को चुना।क्योकि मै तुम्हारी मदद करना चाहता था।थैंक्यू,आज मे जो भी हु तुम्हारी वजह से हु।ना तुमने अपने सपने के बारे मे बोला होता ओर ना मैने इस इंडस्ट्री मे जाना सोचा होता,ओर ना मै इतना सक्सेस फुल बनता,तो दिल से थें कयू!!!!!!!जब रिवा ने यह सब रिवा ने सुना वह कुछ ज्यादा ही इमोशनल हो गई ओर इमोशनल होकर सोचा की हियांश ने जो भी कुछ किया मैरे लिए किया,बाद मे रिवा हियांश को गले लगाकर ओर उसको किस कर देती है।ओर किस करने के बाद थैंक्यू कहकर कहा थैंक्यू, मैरी लाइफ मे आने के लिए, थैंक्यू, मैरी लाइफ बनाने के लिए, थैंक्यू,मैरे हर वक्त साथ रहने के लिए, थैंक्यू,मुझे ओर मैरे सपने को समझने के लिए,सारी चीजो के लिए थैंकयू।।।।यह सुनकर हियांश भी इमोशनल हो जाता है ओर हियांश भी रिवा को किस कर देता है।उसके बाद रिवा अपने मामा मामी को हियांश के बारे मे बताती है,पहले तो वे लोग मना कर देते है,पर वह सोचते है वैसे हियांश काबील है ओर हम लोग उसको काफी सालो से जानते है ।ओर सबसे जरुरी बात हियांश अपनी रिवा से बहुत प्यार करता है,ओर उसके साथ शादी करना चाहता है तो हमे क्या चाहिए?ऐसे थोडी देर सोचने के बाद ओर रिवा की खुशी के लिए मान जाते है।दुसरे दिन हियांश बीना समय गवाए ओर रिवा को सरप्राइज देने के इरादे से,हियांश एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखवाता है।हियांश रिवा को एक जगह का एड्रेस देता है ओर कहता है की सझदझ के ओर अपने परिवार के साथ आ जाना इस एड्रेस पर तुम्हारे लिए सरप्राइज है।तब रिवा खुश हो कर अपनी मामा मामी को तैयार होने के लिए कहती है ओर ज्यादा खुश होकर कहती है की हियांश ने हमारे लिए एक सरप्राइज प्लान किया है।ओर वे लोग तैयार हो जाते है।जब रिवा सझदझ के अपने परिवार के साथ उस जगह आती है जहा हियांश ने उसको बुलाया होता है,पहले तो रिवा प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखकर चौक जाती है।उसके बाद हियांश जो सब के सवाल का जवाब दे रहा होता है,तब वह रिवा को सझदझ देखकर थोडे समय के लिए वह उसकी खुबसूरती पर मोहित हो जाता है,पर एक मीडिया वाले के सवाल के कारण वह होश मे आता है।ओर सबलोगो को बोलता है ,की आप लोगो पहले पूछ रहे थे की, मै आपको यहा क्यो बुलाया,ओर क्या जरुरी सुचना बताना चाहता था। तो मै कुछ आप सबसे कनफेश करना चाहता हू की.... यह कहकर हियांश रिवा के पास गया ओर सबके उसको सबके सामने लेकर आया ओर घूटने पर बैठकर ओर रिंग निकालकर रिवा को शादी के लिए प्रपोज कर देता है। यह देखकर खुशी के मारे चौक जाती है,उसको समज नही आता की क्या हो रहा है इसलिए वह अपने आप को चुटी काटती है।उसके मामा मामी भी एकदम चौक जाते है,ओर यह देखकर खुश हो जाते है की हियांश रिवा को बेहद प्यार करता है।जब रिवा मंजुरी के लिए अपनी मामा मामी को देखती है,तब उसके मामा मामी मंजूरी दे देते है, रिवा हा, कहकर हाथ आगे बडा देती है।ओर हियांश उसको रिंग पहना देता है।ओर बाद मे वे लोग एक दुसरे के गले लग जाते है।।।।।