वर वधू होते है शहजादा और शहजादी
प्री-वेडिंग शूट के लिए तयार होते है जल्दी जल्दी
टैटू की तरह कही पर भी लगाते है मेहंदी
आधुनिक युग मे ऐसी हो रही है शादी।
वेडिंग के लिये डेस्टिनेशन चुनने को सभी है रेडी
रेन डांस के साथ होती है फूलों की हल्दी
हर समारोह के लिए बदलते रहते है कुर्ता और साड़ी
आधुनिक युग मे ऐसी हो रही है शादी।
ईवेंट मैनेजर पे निर्भर होते है हर घड़ी
वर-वधू के लिए होती है रथ या घोड़ागाड़ी
हर कार्यक्रम मे, नाचने की सबको है आजादी
आधुनिक युग मे ऐसी हो रही है शादी।
हर दूल्हे दुल्हन के एंट्री पे लगती है फटाके की झड़ी
संगीत संध्या मे गाने नहीं लगते मेलोड़ी
रात मे दस के बाद आवाज पे लगानी पड़ती है पाबंदी
आधुनिक युग मे ऐसी हो रही है शादी।
हर लड़की और महिला पहनती है पगड़ी
दूल्हे के साथ दुल्हन भी चढ़ती है घोड़ी
बारात मे साथ मे नाच लेते है समधन और समधी
आधुनिक युग मे ऐसी हो रही है शादी।
स्वागत के लिए मेवे या इलायची की होती है लड़ी
कुर्सी या सोफ़े पर बैठते है जब लेते है सप्तपदी
शादी मे थीम जादा और कम होती है विधि
आधुनिक युग मे ऐसी हो रही है शादी।
अनगिनत व्यंजन से होती है खाने और पानी की बर्बादी
इतने पकवान खाकर पेट मे हो जाती है सबकी खिचड़ी
चकाचौंध और शोरगुल से नाखुश होती है नानी और दादी
आधुनिक युग मे ऐसी हो रही है शादी।
दिखावे की शादी करने के सभी हो गये है आदि
एक शादी के लिये खर्च कर देते है जीवन भर कमाई हुई निधि
इतनी चमकदार शादी देखकर नहीं लगती देश मे है मंदी
आधुनिक युग मे ऐसी हो रही है शादी।