Image by Arman Parnak from Pixabay

फौजी है हमारे देश की आन, बान और शान
सेना मे शामिल होकर आम इंसान कहलाता है जवान
सीमा ही होती है उनका अपना जहान
ठंडी, धूप, बरसात से होते होंगे कितने परेशान।

बचपन से होता है देश के लिये कुछ करने का अरमान
सेना मे जाते वक्त घरवाले भी रखते है चेहरे पे मुस्कान
हर दिन दुश्मनों से मिलता है नया आह्वान
पर डटे रहते है नहीं दिखाते अपनी थकान।

सैनिक प्रशिक्षण के जरिये लेते है कठिन शिक्षा
देनी पड़ती हर दिन नई नई परीक्षा
लड़ाई के लिए पहले ही कर लेते है शत्रु की समीक्षा
धरती माता की हमेशा करते दुश्मनों से रक्षा।

सैनिकों से होती है देश को बहोत सारी अपेक्षा
परिवार भी करते है उनकी घर आने की प्रतीक्षा
सैनिक की भी साथ रहने की होती है आकांक्षा
जीवन भर फौजी करते है हम सबकी सुरक्षा।

कितनी होती है सैनिकों मे देश के लिए भक्ति
सीमा पे लड़ने की कहा से आती है इतनी शक्ति
जंग जीतने के लिए फौजी के पास होती है नई नई युक्ति
देशप्रेम ही होती है जीवन की कमाई हूई प्यार भरी संपत्ति।

शहिद होने पर मिलता है सलामी का राजकीय सन्मान
परिवार के लिए अकेले जीवन बिताना नहीं है आसान
कभी व्यर्थ नहीं जाना चाहिये उनका बलिदान
शांति बनाये रखकर, देना चाहिये हमने भी योगदान।

परिवार ने अपने बेटे को किया देश को अर्पण
सैनिक ने अपना जीवन का किया है समर्पण।

.    .    .

Discus