Photo by Matheus Frade on Unsplash
देखादेखी और दिखावे की सभी को लगी है बीमारी
कहा गयी पढ़ाई लिखाई और समझदारी
एक दूसरे से करते रहते है बराबरी
व्यंजन,कपडे,फटाखे की करते रहते है तरफदारी।
सभी कहते है करनी पढ़ती है दुनियादारी
यह सोच है, सबके लिये विनाशकारी
देखादेखी करने से अच्छा है बनिये संस्कारी
दिखावा सब पर पड़ेगा नहीं तो भारी।
हर चीज मे दिखानी है नई कलाकारी
आये दिन करते रहते है खरीददारी
रास्ते पे इस कारण होती है बहोत रहदारी
भर गयी है सामान से सबकी अलमारी।
इस बीमारी मे सबकी है साझेदारी
इसमे सब समान है, चाहे हो नर या नारी
पर्यावरण बचाने की करलो तैयारी
कचरा कम करने की सबकी है जिम्मेदारी।
भगवान ने दी है दुनिया इतनी सुनहरी
खुद के सिद्धांतों से रखो ईमानदारी
वक्त रहते बदल जाईये, दिखाये अपनी हुशारी
दिखावे की दुनिया मे मत करो भागीदारी।
बच्चे ये सब ना सीखे, इसकी ले खबरदारी
नहीं तो उनकी जिद्द पूरी करने की आयेगी बारी
इसलिए दिखावा या देखादेखी नहीं है हितकारी
दिखावे के दुष्परिणाम की दे सबको जानकारी।