Image by Rakib Al Hasan from Pixabay

फसल उगाना नहीं है सभी के लिए आसान
फिर भी जीजान लगा देते है हर किसान
खेती से ही होती है हर किसान की पहचान
पर किसान का होता है साधा खानपान।

इस साल फसल होंगी अच्छी ,रहते है अरमान
भारी बारिश कर देती, खेती का नुकसान
नुकसान भरपाई का सरकार करती है ऐलान
पर कर्ज चुकाने का किसान को मिलता है फरमान।

किसान लेते नहीं है किसीका एहसान
मोल भाव करके सभी करते परेशान
बीचोलियो से सहते है कितने बार अपमान
पर खेत मे मेहनत करते कोई भी हो तापमान।

किसान जो उगाता अनाज,खाता हर इंसान
पर समझना नहीं चाहता ,किसान की दर्द भरी दास्तान
हर भारतीयों को होना चाहिये किसान पे अभिमान
सोचिये ,किसान न हो तो कैसे खायेंगे हम पकवान।

कर्ज मे डूब गए तो किसान ले लेते है अपनी जान
बेबस रह जाता किसान का पूरा खानदान
फिर भी क्यू रहते है हम सभी बेजूबान
करना चाहिये सभी ने किसान के प्रति योगदान।

.    .    .

Discus