कभी कभी हर बातों से होने लगता Frustration
लगने लगता सबसे मिल रहा है Rejection
खुद ही बना लेते हम सबके लिए गलत Opinion
फिर होने लगता है हर बात मे Confusion
तभी समज लो Depression मे जाने का यह है Indication।
Depression पे सभी देंगे अपना Suggestion
पर डॉक्टर से ही करना चाहिये इसका Detection
वक्त रहते कर लो इसका Prevention
डॉक्टर से लेना चाहिये मेडिकल Session।
हर बार जीवन जीने के मिलते है नये Option
खुद मे खोजोगे तो पायेंगे Creation
बनालों Hobby को अपना Ambition
मिल जायेगा लाइफ को एक नया Direction।
नया कुछ करेंगे तो पड़ेगा सबपे Impression
लगने लगेगा मिल रहा है सभी से Attention
परिवार से भी हमेशा मिलता रहेंगा Motivation
दुनिया को देखने का मिल सकता है नया Vision।
Depression मे हावी हो सकते है बहोत सारे Emotion
इसलिए परिवार से हमेशा कीजिए Communication
बात करके मिल सकता है Solution
मत करो कोई भी बात का Hesitation।
जाते रहिये देखने नये नये Destination
अच्छी यादो का जीवन मे रखो Collection
हमेशा करते रहिये Meditation
न रहेंगा Tension,न रहेंगा Depression।