Image by Lothar Dieterich from Pixabay

सिगरेट हो या पटाखे
या हो गाड़ी,
हर प्रकार का धुआ
जीवन के लिए है बर्बादी। 

डिमेंशिया हो यो टेंशन
या हो कोई चिंता,
हर प्रकार का मनोविकार
जीवन मे भर रहा है उदासीनता। 

डीजे हो या बैंड बाजा
या हो हॉर्न की ध्वनि,
हर प्रकार की तेज आवाज
कान के लिए है परेशानी। 

टेलिविज़न हो या मोबाईल
या हो कंप्युटर,
हर प्रकार का उपकरण
खराब कर रहा है नजर। 

गुटका हो या तंबाकू
या हो सुपारी,
हर प्रकार का पानमसाला
कर सकता कैंसर की बीमारी। 

बर्गर हो या पास्ता
या हो पिज्जा,
हर प्रकार का फास्ट फूड
पेट के लिए है सजा।

देसी हो या वाइन
या हो बियर,
हर प्रकार की दारू
कर सकती है खराब लिवर। 

चॉकलेट हो या पैस्ट्री
या हो राजभोग,
हर प्रकार का मीठा
कर सकता मधुमेह का रोग। 

हुक्का हो या अफीम
या हो गांजा,
हर प्रकार का नशा
है मौत का शिकंजा। 

डेंगू हो या चिकनगुनिया
या हो मलेरिया,
हर प्रकार का मच्छर
फैलाता है बीमारिया। 

दूषित पानी हो या कचरा
या हो गंदगी,
हर प्रकार का प्रदूषण
खराब करता है जिंदगी।

बारिश हो या ठंडी
या हो बहोत गर्मी,
हर प्रकार का वातावरण
कर रहा है बेरहमी।

बाढ़ हो या सुनामी
या आये कोई भूकंप,
हर प्रकार का प्रलय
जीवन मे लाता है हड़कंप।

.    .    .

Discus