Photo by Văn Nguyễn Hoàng from pexels.com

जीवन के कितने पल खो जाते है
जब रास्ते पे होती है भीड़
ट्रैफिक मे फस जाये तो
आ जाती है सभी को चिड़ ।

रास्ते पे जब होता है
बहोत जादा ट्रैफिक
एम्बुलेंस के पैशन्ट के लिये
बन सकता है ट्रैजिक ।

दुर्घटना अगर हो जाये
नहीं मिलती जल्द राहत
ट्रैफिक के कारण
हो सकते है हताहत ।

सड़क पर के गड्डे से
रुक जाती है यातायात
गाड़ी चलाते वक्त
रखनी होती है एहतियात ।

अनगिनत मंजिल की
बन रही है इमारत
ट्रैफिक का बिना सोचे
निर्माण की मिलती है इजाजत ।

गाड़ी खड़ी करते है
नो पार्किंग के जगह
यह भी होता है ट्रैफिक
बढ़ने की वजह ।

रोज खरेदी के लिया जाना
बन गई है प्रवृति
ट्रैफिक के प्रदूषण से
खराब हो रही है प्रकृति ।

काम एक साथ मे करने की
छोड़ दी है सबने आदत
घरपोच सामान की सबको
फिर भी मिल रही है मदत ।

हर दिन घूम रहे है सभी
कर रहे नये नये आयोजन
ट्रैफिक के कारण कम हो रहा
हवा से ऑक्सीजन । 


.    .    .

Discus