Photo by Sasha Freemind on Unsplash

प्रिय साथियों,

यह कहानी एक मध्यम वर्ग परिवार के लड़के (राम) की है. परिवार की कुल सदस्यों की संख्या 8 लोगो की है जिसमें माता-पिता तीन बहने एवं 1 भई और परिवार की मुखिया की मां है . राम अपने परिवार में भाइयों और बहनों में सबसे छोटा उम्र में होता है इसलिए उसका लालन पालन बहुत ही दुलार में बचपन बीत जाता है. राम पढ़ाई लिखाई में बहुत कमजोर होता है वह इंटर करने के बाद यह समझ नहीं पता कि अब जिंदगी में आगे करना क्या है राम आगे की पढ़ाई जारी रखना के लिए दूसरे शहर आ जाता है और कुछ ही दोनों मैं राम की दोस्ती एक महिला मित्र के साथ हो जाती है. और यह दोस्ती प्यार में बादल जाती है. राम बहुत प्रयास करता है नौकरी हासिल करने के लिए किंतु वह असफल हो जाता है। वह बैंक से कर्ज लेकर व्यापार करता किंतु उसमें भी असफल हो जाता है राम को धीरे एहसास होने लगता है जिंदगी की जिम्मेदारियां का राम के एक-एक सपना धीरे-धीरे टूटे चले जाते है .राम नौकरी पाने में असफल हो जाता है महिला मित्र से शादी भी नही हो पाती है और मां बाप की भी मृत्यु हो जाती है भाई बहन सब अपनी अपनी जिंदगी मगन हो जाते हैं राम बहुत अकेला और तनाव में रहने लगता है ।

राम खुद से बार-बार यही सवाल करता है कि मेरे साथ ही क्यों ऐसा हुआ फिर वह खुद से वादा करता है कि सपने देखूंगा और सपने को सच भी करूंगा । अब वह समझ चुका होता है कि खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा है किंतु पाने के लिए पूरा ब्रह्मांड ही उसके पास है।

कई सालों की मेहनत, ईमानदारी, विश्वास और हिम्मत से राम आज एक बहुत सफल व्यक्ति बन चुका है। सामाजिक कार्य में बहुत बार चढ़कर हिस्सा लेना ,गरीबों की मदद करना एवं बेसहारा लोगों का सहारा बना राम की दिनचर्या बन चुकी है ।

मोरल ऑफ़ द स्टोरी...

एक इंसान अपना सब कुछ खो कर भी यही उम्मीद रखता है कि एक दिन वह सब कुछ पा लेगा और यही विश्वास इंसान को जीवित रखता है।

.    .    .

Discus