Photo by Robin Mathlener on Unsplash
फसल खड़ी लहरा रही जैसे नटी पतंग
बौराये अमवा पर कूके रस बरसाते कंत
महुआ अमलतास और टेसू दिखलाएं यूं रंग
जैसे पुरवइया समीर में घुलकर बहती भंग
भाल गुलाल मलै अंबर पर इंद्रधनुषी खगवृन्द
फाग राग के स्वर में मच रही हुरियारी हुड़दंग
दुख, वियोग, नैराश्य चित्त के बींधै सारे अंग
लोभ, मोह, मद में फंस-करके जो जीवन बदरंग
रंगहीन निसर्ग तत्व में भरता अखिलज्ञ रंग
इन तत्वों की काया से है जग में व्याप्त उमंग।