Image by Anja from Pixabay
नमो आदित्य रवि प्रभाकर
दिनकर भानु हे दिवाकर
प्रगटव तु मिटते अंधयारा
विश्व को देता तू उजियारा
हाथजोर लोग नमऊ माथा
जय जय हे जीवन के दाता
तू शक्ति देती दुनिया को
सब टिका है तेरे सहारे
जीवन चक्र भी चले तेरे सहारे
प्राणवायु है तेरे सहारे
भेदभाव तू नहीं अपनाते
सबको प्राणशक्ति तु देते
जीते लोग
तेरे सहारे
दुनिया में एक प्रसिद्ध तू है
खेती और उद्योग के दाता
जिसने पाए जब तुम होते
सौरमंडल टिकी है तुम पर
वार्षिक और दैनिक गति भी तुझसे
तू ही नाचे आप नचाए
नाच नाच के राह दिखाए
जीवन पथ की ओर बढ़ाए
काल की गति भी तुमपर
जो जैसे मेहनत अपनाए
वो वैसे सफल होकर दिखलाए
तू बस साथ देती उन्ही का जो सहायक हो अपने का
लोगों के अराध्य देव तुम
तेरा व्रत और उपवास लोग हैं करते
ध्यान धरते तो तु कल्याण करते
छठ में होती तेरी पुजा
अरघ देते लोग शीश झुकाकर
किसानों का तु मानो साथी
वे काम निरधान करे तेरे समय से
फसलों को देती हरयाली
तेरे प्रकाश जब लग जाये
व्याधि को वो दूर भगाए
जीवन को कार्य क्षम बनाए
लोग प्रेरणा लेते तुझसे
जीते रहते तेरे समय से
वही सफल हो पाता है और विजयी कहलाता है।