Image by Syaibatul Hamdi from Pixabay
कोरोना कोरोना फैल रहा हैं कोरोना,
दुनिया तबाह कर रहा हैं,
लोगों की ज़िन्दगीया छीन रहा हैं,
खौफ फैला रहा हैं,
घर की चाहरदिवारी में कैद कर रहा हैं!!
क्या होगा इस देश का?
जिसे सोने की चिड़िया कहा जाता हैं,
इसे हम सबको मिलकर बचाना हैं,
जीत का परचम फेहराना हैं,
कोरोना को हराना हैं!!
यह नहीं देखता धर्म, जात - पात और इंसानियत,
सब हो रहे इसके शिकार,
पुलिस,डॉक्टर्स,नर्स इस जंग के सारे योद्धा,
लड़ रहे इस महामारी को ख़त्म करने में,
सब लोग धो रहे हाथ,पहन रहे मास्क,
दूरी बनाकर रह रहे घरों में,
जारी हैं यह लम्बी जंग होगा इसका अंत!!
निडर होकर,प्रार्थना और प्रयास करके,
काँटों भरी ज़िन्दगी को फूलों की तरह मेहकाना हैं,
कोरोना को हराना हैं!!