Image by Brian Jones from Pixabay

है परिवर्तन का समय अभी,
वापस लौट चलने का समय अभी।
मोह, भय, विलाप, दुःख, शोक
दुःख के घर से छुटने का और
परम आनंद पाने का समय अभी।
दुर्लभ है ये जन्म मनुष्य का,
जप लो हरि का नाम अभी।
न पाना हो और दुख अब,
तो सावधान हो जाने का है समय अभी।
इससे पहले कि देर हो जाए बहुत,
भक्ति को अपना ले तू अभी।
ना पाएगा दुख दर्द और
हर क्षण तेरा सुख में होगा,
जब मनमोहन गिरिधर श्री कृष्ण का
तेरे मनमंदिर में निवास 

.    .    .

Discus