Image by congerdesign from Pixabay

आज का युग है कहलाता डिजिटल युग
भौतिक सुविधाओं से है भरपूर युग
इन्हीं में से एक यंत्र, 
कहलाता है जो कैमेरा,
बन चूका हैं अब यादों का पिटारा।

अब तो मोबाइल फोन में भी
आ चुका है ये कैमेरा 
तो जहां चाहो बना लो 
यादों का बसेरा।

है अद्भुत यह यंत्र,
जो हमारे अतीत को संजोकर रखता है।
हर वो हसीन लम्हों को
फिर से जीने का मौका देता है।

हर तस्वीर अपने आप में बहुत खास होती है,
क्योंकि उसमें हमारे खास लोग होते है।

तस्वीर खींची गई है एक
पर,उसमें यादें कैद हुई है अनेक।

.    .    .

Discus